नक्सलियों को घेरने और शहरी अपराध रोकने की बनी रणनीति

पहल. डीजीपी ने जिलों के एसपी के साथ की समीक्षा बैठक डीजीपी ने शनिवार को सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक कर नक्सलियों को घेरने और शहरी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की रणनीति बनायी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में अभी आठ कैंप चल रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
पहल. डीजीपी ने जिलों के एसपी के साथ की समीक्षा बैठक
डीजीपी ने शनिवार को सभी जिलों के एसपी के साथ बैठक कर नक्सलियों को घेरने और शहरी क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की रणनीति बनायी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में अभी आठ कैंप चल रहे हैं. 10 और कैंप स्थापित किये जायेंगे. बरसात से पहले कार्रवाई तेज होगी
रांची : अपराध पर पर चर्चा करते हुए डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि सभी एसपी को शहरी क्षेत्र के अपराध को खत्म करने के लिए कहा गया है. सभी एसपी को 100 और 300 दिन के लिए अलग-अलग टास्क दिया गया है. पिछली बैठक में जो टास्क दिये गये थे, उसे सभी एसपी ने पूरा किया है. इस साल अब तक 34 एरिया कमांडर और 70 बड़े अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान डीजीपी ने बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया. बैठक के बाद पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि डीजीपी ने झारखंड बंद के दौरान शांति के लिए की गयी व्यवस्था, गोड्डा और पांकी विधानसभा उपचुनाव संपन्न कराने, नक्सल अभियान में सफलता, पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामलों की संख्या कम करने और कुर्की-जब्ती के निष्पादन पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने भविष्य में होने वाले बंद पर कड़ी नजर रखने, ग्रामीण इलाकों में महुआ शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग के सहयोग से अंकुश लगाने, पीसीआर वैन के बेहतर इस्तेमाल, नक्सलियों के विरुद्ध अनुसंधान पूरा करने का निर्देश दिया.
डीजीपी ने अपराधियों-उग्रवादियों पर घोषित इनाम के बारे में एफएम रेडियो से प्रचार-प्रसार करने का निर्देश सभी डीआइजी को दिया.
बैठक में एडीजी जैप रेजी डुंगडुंग, एडीजी सीआइडी अजय कुमार सिंह, एडीजी स्पेशल ब्रांच अनुराग गुप्ता, एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, आइजी ट्रेनिंग प्रशांत सिंह, आइजी अभियान एमएस भाटिया, आइजी स्पेशल ब्रांच तदाशा मिश्रा, आइजी मुख्यालय आशीष बत्रा, आइजी कार्मिक अरुण कुमार सिंह, सीआरपीएफ के आइजी संजय आनंद लाटकर, आइबी के उपनिदेशक डॉन के जोस, सभी प्रमंडल के डीआइजी और सभी जिलों के एसपी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >