मेले में जीवंत हुई झारखंड की संस्कृति

अनगड़ा: प्रखंड के जोन्हाफॉल में बुधवार को ऐतिहासिक टुसू मेला लगा. मेला में जोन्हा, गुड़ीडीह, हेसलाबेड़ा, हापतबेड़ा, कोयनारडीह, डहुआ, डोकाद, बरवादाग, कामता, कांशीडीह, लेप्सर, रूपड़ु, राजाडेरा, टाटी, सिंगारी, मुनगाडीह, डीमरा, नवाडीह, आसरी, सताकी, अंबाझरिया, कोंताटोली सहित अनगड़ा एवं राहे प्रखंड के कई गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. टुसू प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 7:29 AM

अनगड़ा: प्रखंड के जोन्हाफॉल में बुधवार को ऐतिहासिक टुसू मेला लगा. मेला में जोन्हा, गुड़ीडीह, हेसलाबेड़ा, हापतबेड़ा, कोयनारडीह, डहुआ, डोकाद, बरवादाग, कामता, कांशीडीह, लेप्सर, रूपड़ु, राजाडेरा, टाटी, सिंगारी, मुनगाडीह, डीमरा, नवाडीह, आसरी, सताकी, अंबाझरिया, कोंताटोली सहित अनगड़ा एवं राहे प्रखंड के कई गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

टुसू प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मेले का मुख्य आकर्षण रहा. लोग समूह में टुसू के गीत गाते व झूमते मेला स्थल पहुंच़े मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोगों ने लुत्फ उठाया.

मेला में ईख की खूब बिक्री हुई. ज्ञात हो कि जोन्हाफॉल में वर्ष 1913 से प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को टुसू मेला का आयोजन किया जाता रहा है़ इसमें न सिर्फ अनगड़ा, बल्कि दूसरे प्रखंड से भी पुरुष, महिला व बच्चे बड़ी तादाद में पहुंचते हैं. इधर, पैका में गुंगानाला तट पर भी टुसू मेला लगा. साल्हन में 17 जनवरी को टुसू मेला का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version