कमड़े गैंगरेप:तीन आरोपी भेजे गये जेल सात को भेजा रिमांड होम

रातू: रातू थाना क्षेत्र के कमड़े मंदिर के पास गत रविवार को छात्राके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी बनहोरा बस्ती के रहनेवाले हैं. बुधवार को तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि सात आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया. बाल सुधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2014 7:30 AM

रातू: रातू थाना क्षेत्र के कमड़े मंदिर के पास गत रविवार को छात्राके साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी बनहोरा बस्ती के रहनेवाले हैं.

बुधवार को तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया, जबकि सात आरोपियों को बाल सुधार गृह भेजा गया. बाल सुधार गृह भेजे जानेवाले नाबालिग आरोपियों में दो सगे भाई भी हैं. इस मामले में सोमवार को पीड़िता के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.

पीड़िता के परिजन पहुंचे थाना: दुष्कर्मियों को जिस वक्त थाना से जेल ले जाया जा रहा था, उस वक्त पीड़िता के परिजन रातू थाना पहुंचे थे. परिजनों ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली. वहां मौजूद ग्रामीण महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रीता चौधरी ने डीएसपी नवल शर्मा से दुष्कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.

तीन माह में 14 नाबालिग अपराधी पकड़ाये
पिछले तीन माह में रांची में 14 नाबालिग विभिन्न आपराधिक मामलों में पकड़े गये हैं. यह आंकड़ा सिर्फ रांची शहर का है. आंकड़े से स्पष्ट है कि नाबालिगों में अपराध की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है. गत पांच जनवरी को कमड़े मंदिर के पास छात्राके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में 10 में से सात आरोपी नाबालिग हैं. अन्य अपराधों में भी नाबालिग पकड़े जाते रहे हैं.

नाबालिग होने का मिलता है लाभ
01 नवंबर 2013- कोतवाली थाना के अपर बाजार से बैग व मोबाइल चोरी करते दो नाबालिग पकड़े गये. थाने से छोड़ा गया.

नवंबर 2013- लालपुर बाजार से मोबाइल चोरी करते आठ साल का नाबालिग गिरफ्तार- प्राथमिकी दर्ज नहीं, थाने से छूटा.

01 नवंबर 2013- लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना में महिला से चेन छीनते नाबालिग को लोगों ने पकड़ा. प्राथमिकी दर्ज नहीं, थाने से छूटा.

दिसंबर 2013- लालपुर थाने में घर में चोरी करने वाली एक नाबालिग लड़की पकड़ी गयी. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के कारण थाने से छूटी.

इन दो मामलों में भेजा गया जेल

30 दिसंबर 2013 – कोतवाली थाना से छात्र को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में दो नाबालिग स्कूली छात्रों को सुधार गृह भेजा गया.

12 जनवरी 2014- कमड़े मंदिर के पास छात्र से सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार सात आरोपी नाबालिग.

2012 में गिरफ्तार हुए थे 24 नाबालिग दुष्कर्मी
झारखंड में अपराध करनेवाले नाबालिगों की संख्या वर्ष 2012 में 326 थी. एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 में चोरी के मामले में सबसे अधिक नाबालिग (103) गिरफ्तार किये गये. दूसरे नंबर पर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार नाबालिगों की संख्या 24 है. आंकड़े के मुताबिक 16 से 18 वर्ष के उम्र के बीच वाले 197 नाबालिग को आपराधिक घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि 12 से 16 वर्ष के आयु के 115 और सात से 12 वर्ष के आयु के 14 नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

कुल 326 नाबालिग गिरफ्तार हुए थे

अपराध संख्या

हत्या 17

हत्या का प्रयास11

दुष्कर्म 24

अपहरण 16

डकैती 03

लूट 15

गृहभेदन 16

चोरी 103

दंगा 35

अन्य अपराध 86

कुल 326

Next Article

Exit mobile version