21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर कैपिटल के विरोध में गोलबंद हुए विस्थापित नहीं चलने दी जेसीबी, हंगामा

रांची: एचइसी क्षेत्र में कोर कैपिटल के शिलान्यास के विरोध में बुधवार को सैकड़ों विस्थापित गोलबंद हो गये. कुटे में विस्थापितों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. महिला और पुरुष शिलान्यास कार्यक्रम के आयी जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गये. जेसीबी को बढ़ने नहीं दिया. ग्रामीणों को विरोध के कारण जेसीबी मशीन को वापस जाना […]

रांची: एचइसी क्षेत्र में कोर कैपिटल के शिलान्यास के विरोध में बुधवार को सैकड़ों विस्थापित गोलबंद हो गये. कुटे में विस्थापितों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. महिला और पुरुष शिलान्यास कार्यक्रम के आयी जेसीबी मशीन के सामने खड़े हो गये. जेसीबी को बढ़ने नहीं दिया. ग्रामीणों को विरोध के कारण जेसीबी मशीन को वापस जाना पड़ा.

विस्थापित .जान देंगे, लेकिन कोर कैपिटल के लिए जमीन नहीं देंगे के नारे लगा रहे थे. उनका कहना था कि उन्होंने जमीन एचइसी को कारखाना लगाने के लिए दिया था. एचइसी को जमीन की जरूरत नहीं है, तो विस्थापितों को वापस करे. विस्थापितों को नौकरी, 2500 एकड़ भूमि वापस करने, झारखंड के नियुक्ति में 30 प्रतिशत स्थान देना होगा, विस्थापितों को हक देना होगा आदि नारा लगा रहे थे. विरोध में रतन तिर्की, दयामनी बारला, वासवी किड़ो, प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, दीपक बैठा, कृष्णा मिरधा, करमा उरांव, संतोष, पंकज शाहदेव, अनवर हुसैन, जेम्स आदि थे.

मुद्दों पर विस्थापितों ने पुतला फूंका
जन कल्याण समिति के तत्वावधान में विस्थापितों ने कोर कैपिटल के शिलान्यास के विरोध में नचियातू चौक के पास राज्य सरकार और एचइसी प्रबंधन का पुतला जलाया. सचिव मोख्तार अंसारी ने कहा कि अजरुन मुंडा सरकार ने विस्थापितों की भूमि में कोर कैपिटल बनाने का प्रस्ताव पास किया, जिसे हेमंत सरकार ने आगे बढ़ाया. उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को होनेवाले शिलान्यासकार्यक्रम रद्द करने की मांग की. इस अवसर पर अजय कच्छप, सुरदास मुंडा, चुलगू कच्छप, शिवा मुंडा, मंगल मुंडा, मो तौफीक व अब्दुल कलाम आदि उपस्थित थे.

आज सीएम से मिलेंगे हटिया विधायक
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि विस्थापितों की मांगें जायज है. उन्होंने कहा कि मैंने एचइसी के विस्थापितों की मांग विधानसभा में भी उठायी थी. विधायक ने कहा कि मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. गुरुवार की दोपहर 1.00 बजे सीएम ने समय दिया है. सीएम के साथ विस्थापितों की मांगों पर बातचीत होगी.

विस्थापितों के साथ हैं : अजयनाथ शाहदेव
पूर्व डिप्टी मेयर व झाविमो नेता अजय नाथ शाहदेव ने विस्थापितों से कहा कि वह कोर कैपिटल निर्माण के विरोध में विस्थापितों के साथ हैं. राज्य सरकार को कोर कैपिटल निर्माण के शिलान्यास से पूर्व विस्थापितों से बात करनी चाहिए. गुरुवार को सीएम ने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए बुलाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें