गरीबों को अनाज देने में विफल है सरकार

गिरिडीह/रांची. कार्डधारियों को तीन माह का राशन वितरण नहीं करने समेत अन्य मांगों को लेकर झाविमो ने रविवार को झंडा मैदान में अनिश्चितकालीन महाधरना कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. महाधरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम एवं संचालन जिला महासचिव सुमन सिन्हा कर रहे थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 7:34 AM
गिरिडीह/रांची. कार्डधारियों को तीन माह का राशन वितरण नहीं करने समेत अन्य मांगों को लेकर झाविमो ने रविवार को झंडा मैदान में अनिश्चितकालीन महाधरना कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. महाधरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम एवं संचालन जिला महासचिव सुमन सिन्हा कर रहे थे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद थे.
धरना के दौरान श्री मरांडी ने कहा कि गरीबों को अनाज देने में भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. राज्य में कार्डधारियों को जनवरी, मार्च व अप्रैल माह का राशन वितरण नहीं हो पाया है. इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार दोषी है. उन्होंने कहा कि पैक्स के माध्यम से किसानों का धान क्रय किया गया लेकिन उसकी राशि का भुगतान नहीं किया गया है. श्री मरांडी ने कहा कि केंद्र की सरकार दो साल पूरा होने का जश्न मना रही है और यहां की जनता भूखों मर रही है.

केंद्र सरकार दो वर्षों में एक भी जन उपयोगी योजना चालू नहीं कर पायी है. बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी शराब पर पूर्णत: रोक लगनी चाहिए.

सोमवार को प्रदेश भर में होगा धरना कार्यक्रम : सोमवार को सभी जिलों में उक्त मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम आहूत है. उक्त जानकारी झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दी. उन्होंने बताया कि धरना के माध्यम से भाजपा सरकार की लापरवाही को उजागर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version