राशन रोके जाने के खिलाफ डीसी अॉफिस का किया घेराव
रांची: झारखंड विकास मोरचा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व घोषित राजव्यापी आंदोलन के तहत सभी नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, राशन कार्ड में हुई त्रुटि को दूर कराने व चार महीनों से गरीबों का राशन रोके जाने के विरोध में उपायुक्त कार्यालय का घेराव सह प्रदर्शन किया गया. मौके […]
रांची: झारखंड विकास मोरचा रांची महानगर एवं ग्रामीण जिला के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व घोषित राजव्यापी आंदोलन के तहत सभी नागरिकों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, राशन कार्ड में हुई त्रुटि को दूर कराने व चार महीनों से गरीबों का राशन रोके जाने के विरोध में उपायुक्त कार्यालय का घेराव सह प्रदर्शन किया गया.
मौके पर मोरचा के केंद्रीय महासचिव सुनील साहू ने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा गंठबंधन ने आम जनता से वादा किया था कि सत्ता में आने के एक माह के अंदर सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा. परंतु आज सरकार बने हुए 15 माह से अधिक होने को हैं.
लेकिन, न तो कार्ड बना और न ही जनता को राशन मिला. महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य की वर्तमान रघुवर सरकार प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार है. इस सरकार के रहते किसी को राशन नहीं मिल सकता. घेराव कार्यक्रम में ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रभुदयाल बड़ाइक, सुनील गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, शरीफ अंसारी, आदित्य मोनू, बंधना उरांव, उत्तम यादव, हरिनाथ साहू, विनिता मुंडा, दयानंद राम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.