दंड: इंटर में विज्ञान के खराब नतीजे पर सीएस सख्त, विज्ञान विषय के 26 शिक्षकों पर कार्रवाई

रांची: राजधानी के 13 प्लस-2 विद्यालयों में इंटरमीडिएट विज्ञान के खराब नतीजों को लेकर 26 शिक्षकों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. इन विद्यालयों में झारखंड अधिविद्य परिषद की तरफ से ली गयी इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 में बच्चों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. रांची के चार ऐसे विद्यालय थे, जहां विज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 1:47 AM
रांची: राजधानी के 13 प्लस-2 विद्यालयों में इंटरमीडिएट विज्ञान के खराब नतीजों को लेकर 26 शिक्षकों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. इन विद्यालयों में झारखंड अधिविद्य परिषद की तरफ से ली गयी इंटरमीडिएट की परीक्षा 2016 में बच्चों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.

रांची के चार ऐसे विद्यालय थे, जहां विज्ञान परीक्षा में शामिल हुए बच्चों में एक भी उत्तीर्ण नहीं हुए थे, जबकि नौ ऐसे विद्यालय हैं, जहां का नतीजा 50 फीसदी से कम रहा है. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने खराब प्रदर्शन करनेवाले सभी विद्यालयों के प्राचार्य समेत विज्ञान के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसी आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह की तरफ से स्कूलों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा उपायुक्त को की गयी है. इन शिक्षकों पर अनुशासनहीनता बरतने, उच्चाधिकारियों का आदेश नहीं मानने की वजह से निलंबन अथवा दो वेतन इंक्रीमेंट (बढ़ोतरी) पर रोक लगाने और विभागीय कार्रवाई चलाने का मंतव्य दिया गया है. इन स्कूलों में अधिकतर बच्चे गणित और रसायन शास्त्र में अनुत्तीर्ण हुए हैं.
कौन स्कूल में कितने हैं विज्ञान शिक्षक
स्कूल का नाम विज्ञान के शिक्षक 2016 का रिजल्ट
एएसटीवीएस जिला स्कूल 03 48.31 फीसदी
बाल कृष्णा प्लस-2 हाई स्कूल 04 44.44 फीसदी
राजकीय प्लस-2 हाई स्कूल कांके 02 21.05 फीसदी
राजकीय गर्ल्स प्लस-2 स्कूल बरियातू 04 44.44 फीसदी
जनता प्लस-2 हाई स्कूल खलारी 01 11.76 फीसदी
मारवाड़ी प्लस-2 हाई स्कूल 03 18.36
एसएनएम गर्ल्स प्लस-2 हाई स्कूल रांची 03 शून्य
एसएस प्लस-2 हाई स्कूल बेड़ो 02 33.33 फीसदी
आरएसएमएस प्लस-2 हाई स्कूल बुंडू 02 21.88
एसएस डोरंडा प्लस-2 बालिका विद्यालय 03 शून्य
सीएन राज प्लस-2 हाई स्कूल रातू 01 18.57 फीसदी
प्लस-2 हाई स्कूल तमाड़ 02 20 फीसदी
प्लस-2 हाई स्कूल, सोसई मांडर शून्य 37.50 फीसदी
किसान प्लस-2 हाई स्कूल पतरातू 01 शून्य

Next Article

Exit mobile version