profilePicture

खुलासा: मालिक को ही लूटने की बनायी योजना

सोमवार को पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा किया. एक एजंेसी संचालक से रुपये लूटने की योजना में पिछले दिनों पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया था. घटना के पीछे उनका क्या मकसद था, यह पता चला है. वहीं, दूसरी ओर चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो किशोरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 1:48 AM
an image
सोमवार को पुलिस ने दो घटनाओं का खुलासा किया. एक एजंेसी संचालक से रुपये लूटने की योजना में पिछले दिनों पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया था. घटना के पीछे उनका क्या मकसद था, यह पता चला है. वहीं, दूसरी ओर चाकू से गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो किशोरों को गिरफ्तार किया. उसने घटना के बारे में कई अहम जानकारी दी है.
रांची: पंडरा ओपी पुलिस की सक्रियता से रातू रोड के देवी मंडप रोड स्थित हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड व ब्रिटानिया बिस्कुट की एजेंसी के संचालक से दस लाख रुपये लूटने की योजना विफल हो गयी. शाॅर्टकट से रुपये कमाने के लिए एजेंसी के कर्मचारी सुरेंद्र उरांव ने रेकी की और डकैती के मास्टर माइंड सूरज को मालिक की गतिविधि के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करायी. सूरज, सुरेंद्र उरांव उर्फ छोटू, राज रूपेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, रितेश राज वर्मा व एक अन्य युवक देवी मंडप रोड स्थित अमर रेस्टोरेंट के पास लूट की घटना को अंजाम देने एकत्र हुए थे़.

उसी दौरान पंडरा अोपी थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने छापामारी कर सुरेंद्र उरांव उर्फ छोटू, राज रूपेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह और रितेश राज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया़ उनके पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल व दो गोली बरामद की है़ यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने संवाददाता सम्मेलन में दी़.


सिटी एसपी ने बताया कि दो महीने पहले ही सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रुगड़ीगढ़ा निवासी(मूल रूप से लोहरदगा का निवासी) सुरेंद्र उरांव हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एजेंसी में काम पकड़ा था़ दो महीने में उसने देखा कि संचालक अमित श्रीवास्तव प्रतिदिन आठ से दस लाख लेकर पैदल ही घर जाते है़ं उसके बाद उसने योजना बनायी और अपने मित्राें को उसमें शामिल कर लिया़ उसमें कडरू निवासी राज रूपेंद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह, डीएवी बरियातू के पीछे का निवासी रितेश राज वर्मा, सूरज व अन्य युवक को शामिल कर लूट की योजना बनायी़ रैकी कर सुरेंद्र ने बताया कि एजेंसी के संचालक का घर इंद्रपुरी में है, वह रुपया लेकर प्रत्येक दिन पैदल ही जाते है़ं इसलिए आसनी से उन्हें लूटा जा सकता है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से घटना काे अंजाम देने के पहले ही अपराधियों को धर दबोचा गया. सिटी एसपी इसे रांची पुलिस की बड़ी उपलब्धी मान रहे है़ं .
सिटी एसपी ने किया व्यवसायियों से आग्रह
सिटी एसपी ने व्यवसायियों व चेंबर ऑफ कॉमर्स से आग्रह किया है कि बड़ी लेने-देने की सूचना पुलिस को दे़ं बड़ी रकम लेकर निकलने का समय और मार्ग अलग-अलग रखे़ं बड़ी लेन-देन और अधिक रुपये ले जाने के दौरान दो पहिया वाहन का प्रयोग न करें. यदि दो पहिया वाहन का प्रयोग करते हैं, तो कम से कम दो आदमी साथ रहे़ पुलिस बड़ी लेन-देन के दौरान व्यवसायी को सुरक्षा देगी अथवा उस इलाके में गश्ती बढ़ा देगी, जिससे कि व्यवसायी सुरक्षित घर अथवा बैंक पहुंच सके़ं

Next Article

Exit mobile version