13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्पल मोबाइल व रुपये के लिए कर दी हत्या

रांची : पीएचइडी पहाड़ी पर डोरंडा के मणिटोला निवासी अरसद उर्फ जुगनू की हत्या मामले का खुलासा हो गया है़ इस घटना में शामिल बड़गाईं के समीप खिजूरटोला निवासी दो किशोर को गिरफ्तार किया गया है़ उनलोगों ने महंगे एप्पल मोबाइल व रुपये के लिए जुगनू की चाकू से मार कर हत्या कर दी़ पुलिस […]

रांची : पीएचइडी पहाड़ी पर डोरंडा के मणिटोला निवासी अरसद उर्फ जुगनू की हत्या मामले का खुलासा हो गया है़ इस घटना में शामिल बड़गाईं के समीप खिजूरटोला निवासी दो किशोर को गिरफ्तार किया गया है़ उनलोगों ने महंगे एप्पल मोबाइल व रुपये के लिए जुगनू की चाकू से मार कर हत्या कर दी़ पुलिस ने एप्पल मोबाइल सहित मृतक के तीन मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त चाकू व दोनों किशोर का खून का धब्बा लगा कपड़ा बरामद कर लिया है़ बताया जाता है कि बाइक चोर गिरोह में भी ये किशोर शामिल रहे है़ं घटना 28 मई की है़

सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार पूछताछ के क्रम में उन किशोरों ने बताया कि जुगनू आरटीसी स्कूल के समीप सिलाई सेंटर चलाता था़ उसने उन्हें बताया था कि उसके पास महंगा एप्पल मोबाइल है, जिसे बेचना है़ उस पैसे से बाइक खरीदनी है़ दोनों किशोर ने कहा कि उनके पास एक बाइक है, जिसकी कीमत 40 हजार रुपये है़ एप्पल मोबाइल के बेचने के बाद मिलनेवाले रुपये के साथ और रुपये मिला कर वह उन्हीं किशोर से बाइक खरीदनेवाला था. वह 17000 हजार रुपये लेकर घर से आया था. उसने अपनी बहन से भी कहा था कि वह बाइक लेने जा रहा है और शाम तक बाइक लेकर आयेगा़.

इधर, खिजूरिया टोली निवासी दोनों किशोर ने योजना बना ली थी कि जुगनू का एप्पल मोबाइल और बाइक का पैसा लूट कर उसे भगा देना है़ दोनोें किशोर के साथ उनके दो अन्य साथी जुगनू का पानी टंकी पहाड़ के नीचे इंतजार करने लगे़ जब जुगनू आया, तो उसे लेकर वे लोग पहाड़ पर चले गये और बातचीत करने के दौरान लूटपाट करने लगे़ लूटपाट का विरोध करने पर गिरफ्तार हुए दोनों किशोर ने जुगनू की गर्दन पर धारदार चाकू से हमला कर दिया़ गंभीर रूप से घायल होने के बाद जान बचाने के लिए जुगनू पहाड़ के नीचे भागा और विश्वकर्मा कॉलोनी रोड में गिर कर बेहोश हो गया़ बाद में सदर थाना की पुलिस ने उसे रिम्स में भरती करायी. खून अधिक बह जाने के कारण वहां उसकी मौत हो गयी़ इस घटना के खुलासा में सदर थाना प्रभारी भोला सिंह व उनके सहयोगियों की अहम भूमिका रही़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें