फ्लैटों में पाले जा रहे सूअर

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को चिरौंदी में बने वाल्मीकि आवास का निरीक्षण किया़ इस दौरान मंत्री ने देखा कि कई फ्लैटों में काेई नहीं रह रहा है. कई फ्लैटों में सूअर को पाला जा रहा है. इसके अलावा लोग अपने घर से निकले कचरे को भी निर्धारित जगह पर न फेंक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 1:18 AM

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने मंगलवार को चिरौंदी में बने वाल्मीकि आवास का निरीक्षण किया़ इस दौरान मंत्री ने देखा कि कई फ्लैटों में काेई नहीं रह रहा है. कई फ्लैटों में सूअर को पाला जा रहा है. इसके अलावा लोग अपने घर से निकले कचरे को भी निर्धारित जगह पर न फेंक कर जहां-तहां नाली में ही डाल दे रहे हैं.

इस पर मंत्री ने लोगों से कहा कि घरों के आसपास साफ-सफाई की जिम्मेवारी केवल नगर निगम की ही नहीं है़ आप लोग भी जागरूक होकर घरों के आसपास साफ-सफाई करें. उन्होंने यहां डस्टबीन रखने को भी कहा, जिसमें लोग कूड़ा डालेंगे़ दिन में एक बार निगम का वाहन कूड़ा उठाने आयेगा़ .
जर्जर आवास की हालत सुधारें : उन्होंने जर्जर आवासों की हालत सुधारने का आदेश नगर आयुक्त प्रशांत कुमार को दिया. उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए पांच करोड़ रुपये देने को तैयार है. नगर निगम इसका डीपीआर बेहतर तरीके से बनाये, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. इस मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, पूर्व पार्षद अरविंदर सिंह देओल आदि मौजूद थे.
एचवाइडीटी में लगेगा मोटर : निरीक्षण के दौरान मंत्री ने एचवाइडीटी का मोटर जला हुआ पाया़ उन्होंने जले हुए मोटर को शीघ्र बदलने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version