10 जून तक चापानल लगाने का काम पूरा करें : सीएस

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी जिलों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि हर हाल में 10 जून तक नये चापानल लगाने का कार्य पूरा करें. प्लेटफॉर्म व फ्लोरिंग के कार्य में भी तेजी लायें. 10 जून को पुनः इसकी समीक्षा की जायेगी. श्रीमती वर्मा पेयजल विभाग की समीक्षा कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 1:19 AM
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सभी जिलों के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया है कि हर हाल में 10 जून तक नये चापानल लगाने का कार्य पूरा करें. प्लेटफॉर्म व फ्लोरिंग के कार्य में भी तेजी लायें. 10 जून को पुनः इसकी समीक्षा की जायेगी. श्रीमती वर्मा पेयजल विभाग की समीक्षा कर रही थी. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निर्देश दिया़.
उन्होंने कहा कि जो जलापूर्ति योजनाएं बिजली आधारित हैं, उनकी प्रोफाइलिंग करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां किस प्रकार निर्बाध जलापूर्ति की जा सकती है. बंद योजनाओं की भी प्रोफाइलिंग करने का आदेश दिया़ साथ ही चापानलों का प्रमंडलवार सर्वेक्षण करने को कहा़ विभाग की ओर से जानकारी दी गयी कि वर्तमान में 394 बड़ी पाइप जलापूर्ति योजनाएं संचालित हैं. साथ ही 88 पाइप जलापूर्ति योजनाओं पर काम हो रहा है. इनमें से 50 योजनाएं दिसंबर माह तक पूरी हो जायेंगी. विभागीय सचिव ने बताया कि बड़ी पाइप जलापूर्ति योजनाओं के साथ-साथ 2295 छोटी पाइप जलापूर्ति योजनाएं विभाग की ओर से संचालित की जा रही हैं.
ज्यादातर योजनाएं सोलर आधारित हैं. इसके अलावा 2769 छोटी योजनाओं पर कार्य हो रहा है, जो दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. वहीं 38 बड़ी योजनाओं का डीपीआर तैयार हो चुका है. बैठक में प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एपी सिंह, मुख्य अभियंता सहित आदि मौजूद थे.
मेदिनीनगर में टीम भेजें : मुख्य सचिव ने मेदिनीनगर में कार्य में शिथिलता को लेकर विभागीय सचिव को वहां निरीक्षण के लिए एक टीम भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टैप वाटर कनेक्शन के लिए योजना बनायें और इसकी प्रोफाइलिंग जिला स्तर पर करें. उन्होंने जलापूर्ति योजनाओं के लिए समय सीमा निर्धारित करने, सर्वे व डीपीआर के लिए कंसलटेंसी का चयन करने को कहा़

Next Article

Exit mobile version