9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव: झामुमो के साथ आयी कांग्रेस

रांची: झारखंड में 11 जून को दो सीटों के लिए होनेवाले राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं नामांकन के आखिरी दिन भाजपा की आेर से महेश पोद्दार व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (दूसरा सेट) व झामुमो की ओर से बसंत सोरेन ने परचे भरे. भाजपा की दूसरी सीट पर जीत को रोकने […]

रांची: झारखंड में 11 जून को दो सीटों के लिए होनेवाले राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवार मैदान में है़ं नामांकन के आखिरी दिन भाजपा की आेर से महेश पोद्दार व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (दूसरा सेट) व झामुमो की ओर से बसंत सोरेन ने परचे भरे. भाजपा की दूसरी सीट पर जीत को रोकने के लिए कांग्रेस, झामुमो के उम्मीदवार का समर्थन में आ गयी है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद रांची पहुंचे. इसके बाद स्थिति बदल गयी़ कांग्रेस खुल कर झामुमो के समर्थन में आ गयी. झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन के नामांकन में कांग्रेस की ओर से विधायक सुखदेव भगत, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, डॉ इरफान अंसारी और देवेंद्र सिंह प्रस्तावक बने. इस दौरान कांग्रेस के वर्तमान राज्यसभा सांसद धीरज साहू भी मौजूद थे. बसंत ने दो सेट में नामांकन भरा.
गीता और भानु बने महेश के प्रस्तावक : निर्दलीय विधायक गीता कोड़ा और भानु प्रताप शाही भाजपा के पक्ष में आ गये है़ं गीता और भानु भाजपा के दूसरे प्रत्याशी महेश पोद्दार के प्रस्तावक बने है़ं इन दोनों के अलावा भाजपा विधायक राधाकृष्ण किशोर, रणधीर सिंह, जय प्रकाश वर्मा, राज सिन्हा, अनंत ओझा, अमर बाउरी, लक्ष्मण टुडू और आजसू विधायक रामचंद्र सइस भी प्रस्तावक की सूची में शामिल है़ं.
बसंत सोरेन के प्रस्ताव : पहले सेट में : हेमंत सोरेन, नलीन सोरेन, दीपक बिरुआ, रवींद्र नाथ महतो, नीरल पूर्ति, अमित महतो, योगेंद्र महतो, जयप्रकाश भाई पटेल, जाेबा मांझी और अनिल मुरमू़.
दूसरे सेट में : आलमगीर आलम, सुखदेव भगत, बादल पत्रलेख, देवेंद्र सिंह, इरफान अंसारी, चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, अरूप चटर्जी और दशरथ गगराई़
क्या है सत्ता पक्ष के पास आकंडा
भाजपा : 43
आजसू : 04
निर्दलीय : गीता कोड़ा, भानु प्रताप शाही
कुल : 49
एक उम्मीदवार को जीत के लिए 28 वोट चाहिए़
दूसरे उम्मीदवार के लिए भाजपा के पास बच रहा है : 21 वोट, सात वोट का जुगाड़ करना होगा़
विपक्ष के पास क्या है आंकड़ा
झामुमो : 19
कांग्रेस : 07
मासस :01
कुल : 27
झामुमो को केवल एक वोट का जुगाड़ करना है़
ये आ सकते हैं पक्ष में
झाविमो : 02- झाविमो विधायक वोटिंग से दूर रह सकते या फिर झामुमो के साथ आ सकते हैं. झामुमो बाबूलाल मरांडी को मनाने की कोशिश करेगा़ ऐसी सूरत में झामुमो के पास 29 वोट होगा़
इन विधायकोें ने नहीं खोला है पत्ता :
– झापा के एनोस एक्का और बसपा के शिवपूजन कुशवाहा़
– माले वोटिंग से दूर रहा सकता है़
नोट : उल्लेखनीय है कि तीन उम्मीदवारों होने की वजह से वोटिंग की परिस्थिति बनी है़ ऐसे में दूसरी वरीयता का वोट भी गिना जायेगा़ इस वोट से भी उलटफेर हो सकता है़
सत्ता पक्ष का आंकड़ा
भाजपा : 43, आजसू : 04
निर्दलीय : गीता कोड़ा, भानु प्रताप
कुल : 49
एक उम्मीदवार को जीत के लिए 28 वोट चाहिए़ दूसरे उम्मीदवार के लिए भाजपा के पास बच रहा है : 21 वोट सात वोट का जुगाड़ करना होगा़
विपक्ष का आंकड़ा
झामुमो : 19, कांग्रेस : 07 मासस :01, कुल : 27
झामुमो को केवल एक वोट चािहए.
ये आ सकते हैं पक्ष में
झाविमो : 02- झामुमो बाबूलाल मरांडी को मनाने की कोशिश करेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें