जिलाध्यक्षों के लिए भाजपा में रायशुमारी, भेजी रिपोर्ट

रांची : संताल परगना के छह और जमशेदपुर महानगर में सांगठनिक चुनाव को लेकर संबंधित जिलों के मंडल अध्यक्ष, जिला के कार्यसमिति सदस्य व पदाधिकारियों के साथ जिला प्रभारियों ने रायशुमारी की़ साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, जमशेदपुर के अध्यक्ष के नाम को लेकर नेताओं से राय ली गयी़ . जिला प्रभारियों ने संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 12:27 AM
रांची : संताल परगना के छह और जमशेदपुर महानगर में सांगठनिक चुनाव को लेकर संबंधित जिलों के मंडल अध्यक्ष, जिला के कार्यसमिति सदस्य व पदाधिकारियों के साथ जिला प्रभारियों ने रायशुमारी की़ साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, जमशेदपुर के अध्यक्ष के नाम को लेकर नेताओं से राय ली गयी़ .

जिला प्रभारियों ने संबंधित जिला के सांसद-विधायकों से भी दूरभाष के माध्यम से उनकी राय जानने की कोशिश की़ जिला प्रभारियों ने अपने जिला से संबंधित रिपोर्ट बंद लिफाफे में प्रदेश अध्यक्ष के नाम सौंप दी है़ जिला प्रभारियों ने जिला के नेताओं से बातचीत और विचार मंथन के बाद प्रदेश अध्यक्ष को नाम सुझाये है़ं संबंधित जिला के नेताओं के राय से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करा दिया है़.

बुधवार को राजधानी में पार्टी कार्यालय में इन जिलों से पदाधिकारी पहुंचे थे़ सभी जिलों के साथ अलग-अलग रायशुमारी की गयी़ जमशेदपुर महानगर के लिए गणेश मिश्र और डॉ सूर्यमणि सिंह, साहेबगंज जिला के लिए प्रदीप वर्मा और प्रेम सिंह, पाकुड़ जिला के लिए अनंत ओझा और समीर उरांव, देवघर के लिए राकेश प्रसाद व मनोज सिंह, दुमका के लिए दीपक प्रकाश और कमलकृष्ण भगत, जामताड़ा के लिए के लिए जेबी तुबिद और मंजू रानी और गोड्डा के लिए संजय सेठ और राेहित लाल सिंह प्रभारी बनाये गये थे़.
नयी कार्यसमिति बनेगी: प्रदेश भाजपा की नयी कार्यसमिति का गठन जल्द किया जायेगा़ पिछले दिनों सीएम के साथ प्रदेश नेताओं की बैठक हुई थी़ इसमें नयी कार्यसमिति के गठन का निर्णय लिया गया था. 16-17 जून को दुमका में कार्यसमिति की बैठक बुलायी गयी है़

Next Article

Exit mobile version