झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी 11 व 12 को
रांची: स्थानीय नीति के विरोध में 11 व 12 जून को आहूत आर्थिक नाकेबंदी को लेकर झाविमो (प्र) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. इस मौके पर श्री मरांडी ने नाकेबंदी की सफलता को लेकर सभी से समर्थन मांगा़ सड़क पर उतर कर स्थानीय नीति का विरोध दर्ज करने […]
रांची: स्थानीय नीति के विरोध में 11 व 12 जून को आहूत आर्थिक नाकेबंदी को लेकर झाविमो (प्र) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक हुई. इस मौके पर श्री मरांडी ने नाकेबंदी की सफलता को लेकर सभी से समर्थन मांगा़ सड़क पर उतर कर स्थानीय नीति का विरोध दर्ज करने की बात कही़ पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि यह स्थानीय नीति आदिवासियों के लिए मौत का फरमान है़.
बैठक में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा, आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील उरांव, आदिवासी युवा संगठन के राज उरांव, आदिवासी सेना के अध्यक्ष अजय तिर्की, आदिवासी सरना महासभा के शिवा कच्छप, आदिवासी लोहरा समाज के अभय भुटकुंवर, दयामनी बारला, झारखंड चीक बड़ाईक समाज के अनूप बड़ाईक, पूर्व विधायक बहादुर उरांव, रूपचंद केवट, बलकू उरांव, निर्मल पाहन, रायमुनी मुंडा, अजय कच्छप, विनोद सांगा, मुन्ना बड़ाईक, महेश मुंडा समेत कई संगठनों के लोग मौजूद थे़