जैक व जिलों से रिपोर्ट मिलने के बाद इंटर साइंस के रिजल्ट को बेहतर करने की योजना तैयार की जायेगी़ इसके अलावा रांची जिला के रिजल्ट की अलग से समीक्षा करने के लिए दो सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है़ कमेटी में माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह व शशि कुमार मिश्रा को शामिल किया गया है.
Advertisement
इंटर साइंस के तीन वर्ष के रिजल्ट की होगी समीक्षा
रांची: राज्य में इंटर साइंस के तीन वर्ष के रिजल्ट की समीक्षा की जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त से रिजल्ट की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल से भी इंटर साइंस के गत तीन वर्ष के रिजल्ट की समीक्षा करने को कहा गया […]
रांची: राज्य में इंटर साइंस के तीन वर्ष के रिजल्ट की समीक्षा की जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्त से रिजल्ट की समीक्षा कर रिपोर्ट देने को कहा है. इसके अलावा झारखंड एकेडमिक काउंसिल से भी इंटर साइंस के गत तीन वर्ष के रिजल्ट की समीक्षा करने को कहा गया है़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा जैक से इंटर साइंस के लगातार खराब हो रहे रिजल्ट का कारण पूछा है. जैक से पूछा गया है कि रिजल्ट क्यों खराब हो रहा है. तीन वर्ष के रिजल्ट की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है़ .
कमेटी के सदस्य रिजल्ट सुधार को लेकर क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा किये गये कार्यों की जांच कर रहे हैं. कमेटी के सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंच कर रिजल्ट की जानकारी ली. बुधवार को कमेटी के सदस्यों ने राजधानी के प्लस-टू स्कूलों का दौरा किया. कमेटी के सदस्य श्री शिवनारायण मारवाड़ी प्लस-टू उच्च विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में प्लस-टू में कम नामांकन व नामांकित सभी विद्यार्थियों के फेल होने के बारे में पूछा.विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की स्थिति की भी जानकारी ली गयी.
बेहतर रिजल्ट वाले होंगे सम्मानित
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने बेहतर रिजल्ट वाले स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है़ जिलाें से ऐसे शिक्षकों का नाम मांगा जायेगा़ इसके साथ ही खराब रिजल्ट वाले स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
बंद हो सकती पढ़ाई
वैसे प्लस-टू उवि, जिसमें नामांकित विद्यार्थियों की संख्या कम है. वैसे स्कूलों में उस संकाय की पढ़ाई बंद हो सकती है. उस विद्यालय के शिक्षक को आवश्यकता वाले विद्यालयों में भेजा जायेगा. वर्ष 2016 की इंटर साइंस की परीक्षा में लगभग 50 प्लस-टू उवि में पास करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या 50 से कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement