बाबूलाल-प्रदीप से मिले हेमंत, मांगा समर्थन

रांची. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झामुमो नेता हेमंत सोरेन गुरुवार की सुबह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुंचे़ श्री मरांडी से मिल कर श्री सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में समर्थन मांगा़. श्री सोरेन का आग्रह था कि चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे़ श्री मरांडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 1:43 AM
रांची. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच झामुमो नेता हेमंत सोरेन गुरुवार की सुबह झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पहुंचे़ श्री मरांडी से मिल कर श्री सोरेन ने राज्यसभा चुनाव में समर्थन मांगा़.

श्री सोरेन का आग्रह था कि चुनाव में पूरा विपक्ष एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करे़ श्री मरांडी को बताया कि भाजपा ने दो उम्मीदवार दिया है, ऐसे में विपक्षी एकता के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया जाये़ श्री मरांडी ने तत्काल कोई आश्वासन नहीं दिया है़ उन्होंने श्री सोरेन को बताया कि शुक्रवार को वह पार्टी नेताओें के साथ बैठेंगे़ .

इधर, देर शाम हेमंत सोरेन ने झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव से भी मुलाकात की़ मौके पर झाविमो विधायक प्रकाश राम भी मौजूद थे़ श्री सोरेन ने झाविमो विधायकों से समर्थन मांगा़ श्री सोरेन का कहना था कि विपक्ष आनेवाले दिन में भी सरकार के खिलाफ मिल कर अभियान चलाये़ आनेवाले दिनों में साझा मुहिम चलाने की जरूरत है़.

Next Article

Exit mobile version