profilePicture

बाबाधाम: सीआरपीएफ के हवाले होगी सुरक्षा व्यवस्था

रांची: श्रावणी मेला के दौरान देवघर मंदिर की आंतरिक सुरक्षा – व्यवस्था में सीआरपीएफ के जवानों को लगाया जायेगा. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने श्रावणी मेला-2016 की तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही. इससे पूर्व डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक और झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से कांवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 1:46 AM
रांची: श्रावणी मेला के दौरान देवघर मंदिर की आंतरिक सुरक्षा – व्यवस्था में सीआरपीएफ के जवानों को लगाया जायेगा. उक्त बातें डीजीपी डीके पांडेय ने श्रावणी मेला-2016 की तैयारी की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही. इससे पूर्व डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक और झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से कांवरिया रूट लाइनिंग का जायजा लिया.
डीजीपी ने कहा कि मेला ड्यूटी में दूसरे जिलों से प्रतिनियुक्त होनेवाले पदाधिकारी व पुलिसकर्मी 22 जून को देवघर में योगदान देंगे. 22 जून तक सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली जायेगी. उसी दिन सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रील होगा. कांवरिया रूट लाइनिंग में शिविर और लाइट की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर, एडीजी विशेष शाखा अनुराग गुप्ता, आइजी अभियान एमएस भाटिया, संताल परगना के आयुक्त बालेश्वर सिंह, दुमका डीआइजी देवबिहारी शर्मा, डीसी अरवा राजकमल, विशेष शाखा के एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसपी ए विजयालक्ष्मी, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ रविकांत भूषण समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
पिछले साल हुई थी 10 मौत
पिछले साल श्रावणी मेला के दौरान दूसरी सोमवारी को अहले सुबह भगदड़ मच गयी थी. इस भगदड़ में 10 लोगों की मौत हो गयी थी. दर्जनों लोग घायल हो गये थे. घटना के बाद जांच कमेटी की अनुशंसा पर तत्कालीन डीसी, एसपी समेत कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया था. जांच कमेटी ने देवघर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सुझाव दिये थे, जिसमें देवघर मंदिर की आंतरिक सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती, कांवरियों के आने-जाने और रूट लाइन में लाइट की सही व्यवस्था करने, कांवरियों के आने-जाने के रास्ते में वाहनों का प्रवेश वर्जित करने, रूट की घेराबंदी करने आदि सुझाव दिये गये थे. हाईकोर्ट ने भी श्रावणी मेला के दौरान सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश सरकार को दिया है.

Next Article

Exit mobile version