पुलिस ने लिया बयान, लेन-देन के विवाद में हुआ हमला, ज्ञानचंद्र अग्रवाल को एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली
रांची : गोली लगने के बाद व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल का इलाज मेडिका में चल रहा था. मेडिका के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया. इससे पहले रांची पुलिस ने गुरुवार को लोहरदगा के खदान व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल का मेडिका अस्पताल में बयान लिया़ पुलिस के अनुसार उन्हें बोलने में […]
रांची : गोली लगने के बाद व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल का इलाज मेडिका में चल रहा था. मेडिका के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली रेफर किया.
इससे पहले रांची पुलिस ने गुरुवार को लोहरदगा के खदान व्यवसायी ज्ञानचंद्र प्रकाश अग्रवाल का मेडिका अस्पताल में बयान लिया़ पुलिस के अनुसार उन्हें बोलने में दिक्कत हो रही थी, जिसके कारण उन्होंने लिख कर बयान दिया है़ उसमें कई कंपनियों से लेन-देन को लेकर हुए विवाद में उन पर हमला की बात सामने आयी है़ जानकारी के अनुसार लोहरदगा जांच के लिए गयी टीम वापस लौट गयी है, जबकि दूसरी टीम ओड़िशा गयी है़.
व्यवसायी पर हमला के पीछे किसका हाथ है, इसकी जानकारी कुछ हद तक पुलिस को मिली है़ एक पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस को व्यवसायी से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पुलिस कार्रवाई कर रही है़ .इधर, पुलिस का कहना है कि जब व्यवसायी पूरी तरह से ठीक नहीं हो जायेंगे और पूरी तरह बयान नहीं ले लिया जाता, इस मामले में कुछ भी कहना सही नहीं होगा़ हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले का खुलासा करने में लगी हुई है़