10 जून के बाद निजी लॉग इन आइडी से रसीद न काटें : डीसी

रांची : डीसी मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध जमाबंदी व दोहरी जमाबंदी से संबंधित आॅन लाइन रसीद काटने का कार्य अपने निजी लॉग इन आइडी से 10 जून तक पूरी तरह से बंद कर दें. 15 जून से एक लॉग इन आइडी से ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने का काम शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2016 1:48 AM
रांची : डीसी मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध जमाबंदी व दोहरी जमाबंदी से संबंधित आॅन लाइन रसीद काटने का कार्य अपने निजी लॉग इन आइडी से 10 जून तक पूरी तरह से बंद कर दें. 15 जून से एक लॉग इन आइडी से ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत करने का काम शुरू किया जायेगा. डीसी गुरुवार को खासमहल, अवैध जमाबंदी व दखल दिहानी संबंधी भूमि की समीक्षा कर रहे थे.

उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि जितने भी अवैध जमाबंदी वाले व्यक्ति है, उन्हें 10 जून तक नोटिस जारी करें और संबंधित व्यक्तियों का रिकॉर्ड कार्यालय में खाेलने का काम करें. इस मौके पर उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र में जल संचयन करने व नदी नाले से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है.अतिक्रमण करनेवालों को नोटिस भेजें और कार्रवाई करें. धार्मिक स्थलों से संबंधित मामलों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा. बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र समेत रांची जिला के सभी सीओ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version