7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब डाकघरों से मिलेंगे एलइडी बल्ब

रांची: नौ वाट का एलइडी बल्ब ग्रामीण व शहरी डाकघरों से मिलेगा. इसके लिए लोगों को सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. एक बल्ब के लिए 85 रुपये देने होंगे. गुरुवार को इसकी घोषणा रांची के प्रधान डाकघर में डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस माह तक राज्य के 65 डाकघरों […]

रांची: नौ वाट का एलइडी बल्ब ग्रामीण व शहरी डाकघरों से मिलेगा. इसके लिए लोगों को सिर्फ अपना पहचान पत्र दिखाना होगा. एक बल्ब के लिए 85 रुपये देने होंगे. गुरुवार को इसकी घोषणा रांची के प्रधान डाकघर में डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस माह तक राज्य के 65 डाकघरों में एलइडी बल्ब मिलेंगे. अगले माह से 3101 डाकघरों से इसका वितरण किया जायेगा. केंद्र सरकार की उजाला योजना के तहत उत्पादित बल्ब का वितरण एनर्जी इफीसिएंड सविर्सेज लिमिटेड (इइएसएल) नामक कंपनी कर रही है.

डाक महाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि डाक घर व इइएसएल के साथ इसके लिए एक समझौता हुआ है. गंगा जल, सोलर लालटेन व पतंजलि के उत्पादों के अलावा अब एलइडी बल्ब का वितरण भी डाकघरों से शुरू किया गया है. अगले चरण में एलइडी ट्यूबलाइट, पंखे और अन्य उत्पादों का वितरण डाकघरों से किया जायेगा. ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह किया गया है.
खराब होने पर बल्ब बदले जायेंगे
डाक महाध्यक्ष ने कहा कि डाकघरों से खराब एलइडी बल्ब भी बदले जायेंगे. इसके लिए बल्ब में इइएसएल अथवा उजाला का मुहर रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी होने पर तुरंत बल्ब बदले जायेंगे. ग्राहकों को बल्ब के साथ तीन वर्ष का वारंटी वाला बिल लाना होगा.
जमशेदपुर व डोरंडा में इ स्टांपिंग की बिक्री शुरू होगी
श्री कुमार ने कहा कि 16 जून से जमशेदपुर व डोरंडा में इ-स्टांपिंग की बिक्री शुरू की जायेगी. प्रायोगिक तौर पर इन दोनों डाकघरों का चयन किया गया है. इसके तहत न्यायिक और गैर न्यायिक स्टांप पेपर की बिक्री डाक घरों से की जायेगी.
दिसंबर से शुरू होगा डाक घर बैंक
श्री कुमार ने कहा कि दिसंबर 2016 से झारखंड के सभी प्रमुख शहरों में डाक घर बैंक की शुरुआत कर दी जायेगी. देश भर में 23 हजार डाकघरों में बैंकिंग की सुविधा दी जायेगी. इसका नेटवर्क तैयार कर लिया गया है. डाक घर बैंकों में एटीएम, डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग आदि सुविधाएं मिलेंगी़ .
एंड्रॉयड फोन के जरिये डाक डिलिवरी की सूचना
16 जून से एंड्रॉयड फोन के जरिये मनी आॅर्डर, स्पीड पोस्ट आदि की डिलिवरी की सूचना दी जायेगी. यह सेवा अभी सिर्फ जमशेदपुर में शुरू होगी. इसके लिए पहले चरण में 115 डाकियों को प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे डाक को गंतव्य तक पहुंचाने के बाद उसकी रिपोर्ट सर्वर पर तुरंत लोड कर सकें. रियल टाइम आधार पर ये सुविधाएं दी जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें