प्रकृति स्वस्थ्य रहेगी तभी हम सुरक्षित रहेंगे

पिस्कानगड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण क्विज और पौधारोपण के साथ ही संस्थान में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. क्विज प्रतियोगिता में संस्थान के वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों ने भाग लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 6:23 AM
पिस्कानगड़ी : विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण क्विज और पौधारोपण के साथ ही संस्थान में व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया. क्विज प्रतियोगिता में संस्थान के वैज्ञानिकों व पदाधिकारियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के मुख्य वन संरक्षक प्रदीप कुमार उपस्थित थे. अतिथि ने इस अवसर पर संस्थान के परिसर में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा समस्त विश्व में आज पर्यावरण को लेकर चिंता बनी हुई है. हम सबको मिल कर पर्यावरण संरक्षण का हरसंभव उपाय करना चाहिए. प्रकृति स्वस्थ्य रहेगी, तभी हम भी स्वस्थ्य और सुरक्षित रहेंगे.
अधिक से अधिक पेड़ लगायें और जल व पेड़ पौधों का संरक्षण करें. संस्थान के निदेशक डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा भारतीय तसर रेशम उद्योग का पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान है. क्योंकि तसर रेशम कीट पालन अर्जुन, साल, आसन के पेड़ों पर ही की जाती है.
जिसके लिए हजारों पौधे हर साल विभाग द्वारा लगाये जाते हैं. उन्होंने बताया पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान में पारिस्थितिकीय एवं आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण 2000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर राजभाषा के सहायक निदेशक एस के उपाध्याय ने पर्यावरण समस्या पर पावर प्वाइंट की प्रस्तुति की. कार्यक्रम का संचालन ललन कुमार चौबे व धन्यवाद ज्ञापन वैज्ञानिक डॉ वीपी गुप्ता ने किया.

Next Article

Exit mobile version