11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल परीक्षा की उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन जारी हो

झारखंड कंबाइंड का प्रश्न पत्र भी नहीं मिलता रांची : झारखंड कंबाइंड की मेडिकल परीक्षा-2016 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने की मांग की है. झारखंड कंबाइंड की मेडिकल परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र भी नहीं दिया जाता है. वहीं इसकी अोएमआर अॉनशर शीट […]

झारखंड कंबाइंड का प्रश्न पत्र भी नहीं मिलता
रांची : झारखंड कंबाइंड की मेडिकल परीक्षा-2016 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने परीक्षा में पारदर्शिता बढ़ाने की मांग की है. झारखंड कंबाइंड की मेडिकल परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र भी नहीं दिया जाता है. वहीं इसकी अोएमआर अॉनशर शीट (उत्तर पुस्तिका) की कॉपी भी परीक्षार्थियों की तसल्ली के लिए अॉनलाइन नहीं की जाती. ऐसे में कोई परीक्षार्थी खुद के बारे में अंधेरे में रहता है. वह न तो परीक्षा केंद्र से वापस आकर अपने जवाब का मिलान कर सकता है अौर न ही वह इस बारे में आश्वस्त हो पाता है कि उसकी उत्तर पुस्तिका के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गयी है या फिर इसे सही तरीके से जांचा नहीं गया है.
आइआइटी मेंस व एडवांस सहित एआइपीएमटी की अनशर शीट संबंधित एजेंसी के जरिये बाकायदा अॉनलाइन जारी की जाती है, जिसे कोई भी विद्यार्थी उसे देख सकता है तथा जरूरत पड़ी, तो उसे चुनौती दे सकता है. परीक्षा में पारदर्शिता की यही मांग झारखंड के विद्यार्थी व अभिभावक कर रहे हैं.
प्रश्न पत्र के सील खुले थे
झारखंड कंबाइंड मेडिकल की 2015 की परीक्षा में गोस्सनर कॉलेज सहित कुछ अन्य परीक्षा केंद्रो पर प्रश्न पत्र के बंडल पहले से खुले थे. कुछ परीक्षार्थियों ने इस पर आपत्ति भी जतायी थी, पर कुछ नहीं हुआ. वहीं कंबाइंड की परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर सुस्त निगरानी के अारोप लगते रहे हैं.
आइआइटी या एआइपीएमटी की तरह कंबाइंड की परीक्षा में पर्यवेक्षकों की कमी रहती है तथा कई परीक्षार्थी आपस में बातचीत भी करते रहते हैं. झारखंड मेडिकल की परीक्षा तथा मेडिकल कॉलेजों में नामांकन संबंधी पूर्व के अारोपों के मद्देनजर संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से ठोस कदम उठाने का अाग्रह परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें