profilePicture

सरकार के निर्देशानुसार काम करे बीएयू : सीएस

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार के निर्देशानुसार काम करने को कहा है. वे शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र और जिला कृषि पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में 24 केवीके है, लेकिन लक्ष्य और उपलब्धियों से बीच बड़ा फासला है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2016 6:29 AM
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार के निर्देशानुसार काम करने को कहा है. वे शनिवार को कृषि विज्ञान केंद्र और जिला कृषि पदाधिकारियों को संबोधित कर रही थीं.
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में 24 केवीके है, लेकिन लक्ष्य और उपलब्धियों से बीच बड़ा फासला है. उन्होंने 10 जून तक प्रत्येक गांव में दो-दो युवकों को कृषक मित्र के रूप में चिह्नित करने और 15 जून तक विशेष कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित करने को कहा है.
साथ ही प्रत्येक जिले में 20-25 बीज ग्राम स्थापित करने के निर्देश दिया है, जिसमें कम से कम पांच प्रक्षेत्र दलहन का होना चाहिए. उन्होंने प्रत्येक केवीके को बंजर भूमि चिह्नित करने का भी आदेश दिया है. किसान प्रदर्शनी का किसानों पर होने वाले असर का सर्वे करने का आदेश दिया.
खाद कालाबाजारी रोकने के लिए कोषांग गठन का निर्देश
मुख्य सचिव ने रासायिनक खादों की कालाबाजारी रोकने के लिए कोषांग गठित करने का निर्देश दिया.जिला कृषि पदाधिकारी इसके नियंत्री पदाधिकारी होंगे. प्रखंड और पंचायत स्तर ज्यादा से ज्यादा खाद-बीज का लाइसेंस देने का निर्देश दिया. प्रत्येक प्रखंड में समान रूप से खाद वितरण का निर्देश दिया गया. बैठक में कृषि सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी, निदेशक जटाशंकर चौधरी, बीएयू के कुलपति डॉ. जॉर्ज जॉन, समेति के निदेशक अजय कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version