Palamu Education News : बीडीएस थर्ड इयर की 81 कॉपियां गुम, छात्र परेशान
नीलांबर-पीतांबर विवि (एनपीयू) के तहत वनांचल डेंटल कॉलेज के बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) थर्ड इयर, सत्र 2023-24 की परीक्षा देनेवाले 81 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हो गयी हैं. इस वजह से छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है.
शिवेंद्र कुमार (मेदिनीनगर). नीलांबर-पीतांबर विवि (एनपीयू) के तहत वनांचल डेंटल कॉलेज के बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) थर्ड इयर, सत्र 2023-24 की परीक्षा देनेवाले 81 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हो गयी हैं. इस वजह से छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं हो पा रहा है. इसे लेकर छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं. हैरत की बात यह है कि न तो विवि प्रशासन न ही कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को अब तक इसकी जानकारी दी है.
फरवरी में ली गयी थी परीक्षा
एनपीयू की परीक्षा विभाग की ओर से बीडीएस थर्ड इयर के विद्यार्थियों की परीक्षा फरवरी में ली गयी थी. पांच फरवरी को जेनरल सर्जरी, छह फरवरी को जेनरल मेडिसिन और सात फरवरी को ओरल पैथोलॉजी की परीक्षा हुई थी. उत्तर पुस्तिकाओं को जांच के लिए पटना के आर्यभट्ट नॉलेज विवि में भेजा गया था. बाद में संबंधित विवि ने एनपीयू को जानकारी दी कि बीडीएस की 81 उत्तर पुस्तिकाएं गुम हो गयी हैं. इस मामले में पटना के कंकड़बाग थाना में विवि के को-ऑर्डिनेटर निरंजन सिंह ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. एनपीयू को यह जानकारी जून में ही दे दी गयी थी. लेकिन, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कुछ साल पहले जेएस कॉलेज के छह छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं गुम हो गयी थीं. इस मामले में एक सहायक को निलंबित भी किया गया था.फिर से हो सकती है परीक्षा, फैसला एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक में
एनपीयू के सूत्रों का कहना है कि यह बहुत गंभीर मामला है. यदि कॉपियां गुम हो गयीं हैं, तो संबंधित छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी पड़ सकती है या फिर सेमेस्टर-1 व सेमेस्टर-2 को मिलाकर औसत नंबर निकाला जायेगा. फिर वही औसत नंबर ही थर्ड इयर के छात्रों को दिया जायेगा. जल्द ही एनपीयू के एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक प्रमंडलीय आयुक्त सह वीसी बालकिशुन मुंडा की अध्यक्षता में होगी. उसी में इस पर निर्णय लिया जायेगा. इस मामले में एनपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ मृत्युंजय कुमार दीपक ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के गुम होने की सूचना मिली है. यह मामला बेहद गंभीर है. इसके लिए एग्जामिनेशन बोर्ड की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में जो निर्णय होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी. वहीं, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं से छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. एनपीयू प्रशासन की मिलीभगत से ऐसा किया गया है, ताकि गड़बड़ी की जा सके. इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है