आइवीएफ का वार्षिकोत्सव मनाया गया
रांची: आइवीएफ एंड इंफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर का वार्षिकोत्सव गुरुवार को अस्पताल परिसर में मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी मौजूद थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वार्षिकोत्सव में 13वां आइवीएफ बेबी शो का भी आयोजन किया गया. पत्रकारों से बातचीत में अस्पताल के डॉ […]
रांची: आइवीएफ एंड इंफर्टिलिटी रिसर्च सेंटर का वार्षिकोत्सव गुरुवार को अस्पताल परिसर में मनाया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेएससीए के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी मौजूद थे.
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वार्षिकोत्सव में 13वां आइवीएफ बेबी शो का भी आयोजन किया गया. पत्रकारों से बातचीत में अस्पताल के डॉ जे भट्टाचार्य ने बताया कि आइवीएफ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. इस पद्धति का प्रयोग हर दिन होना चाहिए.
आइवीएफ पद्धति में 1.20 लाख रुपये का खर्च आता है. इसके लिए प्रशिक्षित चिकित्सक जरूरी है. प्रति माह 100 नये मरीज आइवीएफ के लिए निबंधन करा रहे हैं. वार्षिकोत्सव पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया. इसमें 121 नये मरीजों का निबंधन हुआ.