बेटिकट पकड़े गये 64 यात्री

रांची: रांची रेलवे स्टेशन में गुरुवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. सुबह पांच से लेकर शाम सात बजे यात्रियों की टिकट चेकिंग की गयी. नेतृत्व एडीआरएम आर यादव कर रहे थे. अभियान में कुल 64 लोग बिना टिकट के पकड़े गये. उनसे 50 हजार 335 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 87 बिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 7:49 AM

रांची: रांची रेलवे स्टेशन में गुरुवार को सघन टिकट चेकिंग अभियान चला. सुबह पांच से लेकर शाम सात बजे यात्रियों की टिकट चेकिंग की गयी. नेतृत्व एडीआरएम आर यादव कर रहे थे.

अभियान में कुल 64 लोग बिना टिकट के पकड़े गये. उनसे 50 हजार 335 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा 87 बिना बुक किये हुए लगेज का मामला सामने आया. इससे 2910 रुपये और स्टेशन पर गंदगी फैलाने के 22 मामले सामने आये. इसमें 1100 रुपये का जुर्माना वसूला गया. लोहरदगा सेक्शन में भी यह अभियान चला.

चेकिंग के कारण गुरुवार को रिकार्ड टिकट की बिक्री हुई. इससे रेलवे को लगभग 33 हजार से ज्यादा की आय हुई. अभियान में वरीय मैटेरियल मैनेजर यदुनाथ सिंह,सीनियर डीटीएम बीएन मंडल, सीनियर डीइइ पंकज कुंवर, सीनियर डीएससी एके दास,वाणिज्यक इंसपैक्टर, टीटीइ,आरपीएफ के जवान सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version