10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: महिला समिति करेगी वनों की रक्षा

रांची/चाकुलिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अब वनरक्षियों की बहाली नहीं होगी. सरकार वनों की सुरक्षा अब महिला वन सुरक्षा समिति के जिम्मे सौंपेंगी. इस पर विचार हो रहा है. राज्य में अभी 29 प्रतिशत वन है. आनेवाले समय में झारखंड को 32 प्रतिशत वन आच्छादित प्रदेश बनाना है. वे रविवार को […]

रांची/चाकुलिया: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में अब वनरक्षियों की बहाली नहीं होगी. सरकार वनों की सुरक्षा अब महिला वन सुरक्षा समिति के जिम्मे सौंपेंगी. इस पर विचार हो रहा है. राज्य में अभी 29 प्रतिशत वन है. आनेवाले समय में झारखंड को 32 प्रतिशत वन आच्छादित प्रदेश बनाना है. वे रविवार को चाकुलिया महावीर व्यायामशाला परिसर में वन प्रबंधन, संरक्षण महा समिति व समाधान संस्था के तत्वावधान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
यमुना ने बढ़ाया झारखंड का मान : उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा कर यमुना टुडू ने झारखंड का मान बढ़ाया है. यमुना टुडू से हर महिलाओं को सीख लेने की जरूरत है.
पर्यावरण अनुकूल विकास हमारी प्राथमिकता : सीएम ने कहा कि पर्यावरण अनुकूल विकास हमारी प्राथमिकता है. सड़कें चौड़ी होंगी, तो वृक्ष कटेंगे, लेकिन जितना काटेंगे, उतना लगाने का संकल्प लेना होगा.
10 जून से 15 अगस्त तक पानी बचाओ, पेड़ लगाओ अभियान : सीएम ने कहा सरकार 10 जून से 15 अगस्त तक पानी बचाओ, पेड़ लगाओ अभियान शुरू करने जा रही है. पर्यावरण संतुलन बने रहने के लिए इसकी शुरुआत की गयी है. सरकार राज्य में जल भंडार बनाने पर काम कर रही है. निजी तालाबों का जीर्णोद्धार होगा. भूगर्भ जल स्तर समाप्ति की ओर है. बालू-पत्थर खनन से नदी का अस्तित्व मिट रहा है. सभी को सामाजिक दायित्व निभाना होगा. जनजाति समाज के लोगों को वनों से लगाव है.
राज्य में चलेगी जनता की सरकार : सीएम ने कहा कि न मुख्यमंत्री, न मुखिया, राज्य में जनता की सरकार चलेगी. पैसा मांगनेवाले मुखिया को जेल भेजें. हर माह ग्रामसभा हो. राज्य में 26 हजार स्वयं सहायता समूह हैं. उन्हें सरकार हाथ का हुनर सीखा कर रोजगार देगी.
माल जाति को मिलेगा एससी का दर्जा : सीएम ने कहा कि सांसद ने जानकारी दी है कि माल जाति की रिपोर्ट आ गयी है. ऐसा है, तो एक माह के अंदर राज्य सरकार माल जाति को एससी का दर्जा देगी. उन्होंने कहा कि अब जिला वार बहाली होगी. 1622 मलेरिया कर्मियों को सरकार जल्द स्थायी करने जा रही है.
कोई घूस मांगे, तो 1818 डायल करें : सीएम ने कहा कि लूट की छूट किसी को नहीं है. अगर कोई घूस मांगे, तो 1818 पर डायल करें. मुझ तक सूचना पहुंच जायेगी. पुख्ता सबूत देंगे, तो कोई भी सरकार कार्रवाई करेगी.
भटके युवा मुख्य धारा में लौटें : सीएम ने कहा कि भटके युवा मुख्यधारा में लौटें. अमन में खलल डालने पर सरकार चुप नहीं बैठेगी. विचारधारा की लड़ाई लड़नेवाले सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाते. नागरिक सुरक्षा समिति फिर जागे, सरकार सहयोग करेगी. खूंटी की जनता एकजुट हुई है. आप भी एकजुटता की मिसाल पेश करें. युवा पढ़ाई पर ध्यान दें. सरकार नौकरी ला रही है. बहाली शुरू है. जिलावार बहालियां होंगी. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक लक्ष्मण टुडू, कुणाल षाड़ंगी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें