छात्र संघ ने कुलपति का किया घेराव

कॉलेजों में पुलिस पिकेट बनाने का आश्वासन दिया वीसी ने रांची : बीएड शुल्क कम करने व कॉलेजों में पुलिस पिकेट बनाने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय छात्र संघ (आजसू) ने सोमवार को रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. इसका नेतृत्व विवि अध्यक्ष ओम वर्मा ने किया. मौके पर संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 7:36 AM
कॉलेजों में पुलिस पिकेट बनाने का आश्वासन दिया वीसी ने
रांची : बीएड शुल्क कम करने व कॉलेजों में पुलिस पिकेट बनाने आदि मांगों को लेकर अखिल भारतीय छात्र संघ (आजसू) ने सोमवार को रांची विवि के कुलपति रमेश कुमार पांडेय का घेराव किया. इसका नेतृत्व विवि अध्यक्ष ओम वर्मा ने किया. मौके पर संघ के सदस्यों ने च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) का पुरजोर विराेध किया. सदस्यों ने सीबीसीएस की प्रति कुलपति के सामने ही फाड़ दी. सारी बातों को सुनने के बाद कुलपति श्री पांडेय ने सभी कॉलेजों में पुलिस पिकेट बनवाने का आश्वासन दिया. वहीं, सीनेट की बैठक की तिथि जल्द घोषणा कर केंद्रीय विवि का दरजा देने पर सहमति व नाम बदलने की बात भी स्वीकारी.
घेराव में हरीश कुमार, लाल मनीष नाथ शाहदेव, रोशनी तिवारी, राहुल सिंह, जब्बार अंसारी, कुश साहू, राजिफया नाज, शान कुजूर, विक्की कुमार, शैबाल पॉल, नमित हेम्ब्रम, गोल्डी कुमार, विकास मुंडा, अमन कुमार, मिथिलेश यादव, रविंद्र महतो, संजय नायक, सदाम अहमद, सुभाष महतो, वरुण सोनी व विपिन मुंडा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version