राजधानी में साहित्यकारों का हुआ जुटान, कई कार्यक्रम हुए

रांची : साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा रविवार को रांची स्थित जगन्नाथ क्लब में लेखक से भेंट, कवि संधि सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कोलकाता से आये प्रसिद्ध संताली नाटककार और कथाकार बादल हेंब्रम ने अपनी रचना यात्रा पर प्रकाश डाला. कवि संधि कार्यक्रम में संताली कवि आदिट्टू मांडी ने एकल कविता पाठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 7:37 AM
रांची : साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा रविवार को रांची स्थित जगन्नाथ क्लब में लेखक से भेंट, कवि संधि सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कोलकाता से आये प्रसिद्ध संताली नाटककार और कथाकार बादल हेंब्रम ने अपनी रचना यात्रा पर प्रकाश डाला. कवि संधि कार्यक्रम में संताली कवि आदिट्टू मांडी ने एकल कविता पाठ किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. लोक विविध स्वर कार्यक्रम में रमेश मरांडी के नेतृत्व में बोकारो से आये कलाकारों ने बाहा, सोहराय, लाग्ने और डोंग नामक पारंपरिक संताली लोकगीत और नृत्य पेशकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
अकादमी की गतिविधियों से कराया रूबरू : साहित्य अकादमी के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार देवेश ने अकादमी की गतिविधियों के बारे में बताया. संचालन गंगाधर हांसदा ने किया.
बीस नेपाली कहानियों का हुआ अनुवाद : 3-5 जून तक रांची में अकादमी द्वारा अनुवाद कार्यशाला भी आयोजित की गयी थी. इसमें मैथिली साहित्यकार डॉ. विद्यानाथ झा विदित व हिंदी अनुवादक रमापति तिवारी भी शामिल थे. इस दौरान गंगाधर हांसदा के निर्देशन व शोभानाथ बेसरा एवं भोगला सोरेन के सान्निध्य में छह अनुवादकों ने बीस नेपाली कहानियों का संताली अनुवाद किया गया.

Next Article

Exit mobile version