हावड़ा और पुरी के बीच चलायी जायेगी शताब्दी व जन शताब्दी ट्रेन

रांची : र्इस्ट कोस्ट रेलवे की अोर से हावड़ा से पुरी के बीच यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. पुरी-हावड़ा शताब्दी स्पेशल ट्रेन 02278 प्रत्येक बुधवार को सुबह 05.45 बजे पुरी से खुलेगी अौर दोपहर 1.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में 02277 हावड़ा-पुरी शताब्दी स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 7:47 AM
रांची : र्इस्ट कोस्ट रेलवे की अोर से हावड़ा से पुरी के बीच यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेगी. पुरी-हावड़ा शताब्दी स्पेशल ट्रेन 02278 प्रत्येक बुधवार को सुबह 05.45 बजे पुरी से खुलेगी अौर दोपहर 1.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वापसी में 02277 हावड़ा-पुरी शताब्दी स्पेशल ट्रेन दोपहर 2.25 बजे हावड़ा से खुलेगी और रात 10 बजे पुरी पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 जून तक चलेगी. इसके अलावा भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन भी चलायी जा रही है. भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन 02074 हर रविवार सुबह छह बजे भुवनेश्वर से खुलेगी अौर दोपहर 12.40 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वापसी में हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन 02073 दोपहर 1.25 हावड़ा से खुलेगी अौर रात 8.10 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. यह सेवा 26 जून तक प्रभावी है.

Next Article

Exit mobile version