22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर अंडर ग्राउंड माइंस को बढ़ावा देगा सीसीएल

रांची: सीसीएल एक बार फिर अंडर ग्राउंड माइंस को बढ़ावा देगा. इसके लिए अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दिया गया है. कंपनी प्रबंधन ने सभी संबंधित अधिकारियों को हरेक माइंस के आधार पर रिपोर्ट तैयार करना का निर्देश दिया है. अधिकारियों से कहा गया है कि वे ज्यादा-से-ज्यादा अंडर ग्राउंड माइंस की संभावना […]

रांची: सीसीएल एक बार फिर अंडर ग्राउंड माइंस को बढ़ावा देगा. इसके लिए अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण भी दिया गया है. कंपनी प्रबंधन ने सभी संबंधित अधिकारियों को हरेक माइंस के आधार पर रिपोर्ट तैयार करना का निर्देश दिया है. अधिकारियों से कहा गया है कि वे ज्यादा-से-ज्यादा अंडर ग्राउंड माइंस की संभावना खोजें. नये अधिकारियों को इससे जोड़ा जाये. मालूम हो कि सीसीएल में अभी कुल 62 खदान है, इसमें 22 अंडर ग्राउंड तथा 40 ओपेन कास्ट खदान है.
ज्यादा खनन के लिए था ओपेन कास्ट माइंस : देश में कोयले की बढ़ती मांग के कारण ओपेन कास्ट माइंस को बढ़ावा दिया गया था. इसमें ज्यादा-से-ज्यादा कम समय में निकल जाता है. अभी देश में कोयले का स्टॉक काफी हो गया है. इस कारण मांग में कमी आयी है. कई कंपनियों ने उत्पादन कम पूरा कर दिया है. इस कारण कोयला उत्पादन की नयी संभावना पर विचार किया जा रहा है. अधिकारियों का मानना है कि इसका काफी फायदा है. अंडर ग्राउंड में कम-से-कम जमीन का अधिग्रहण होता है. ज्यादा-से-ज्यादा मैन पावर की जरूरत होती है. पर्यावरण की दृष्टि से भी यह काफी अच्छा है.
अधिकारियों को माइंस के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. अंडर ग्राउंड खनन से रोजगार भी ज्यादा सृजन होगा. इसका ज्यादा-से-ज्यादा उपयोग राष्ट्रहित में भी है.
गोपाल सिंह, सीएमडी सीसीएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें