रांची: मौसम विज्ञान विभाग ने नौ जून को केरल के तट पर मॉनसून के आने का संकेत दिया है. केरल में मॉनसून आने के 10 से 15 दिनों के बाद झारखंड में बारिश शुरू हो सकती है.
मौसम विज्ञान विभाग के दिल्ली स्थित केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला ने कहा है कि मॉनसून को समय पर लाने के लिए जो जरूरी हवा की गति है, वैसा रहने की स्थिति में झारखंड में 20 से 25 जून के आसपास मॉनसून की बारिश हो सकती है. केरल के तट पर सामान्य से करीब एक सप्ताह देर से मॉनसून के आने के संकेत मिले हैं.
10 से हो सकती है प्री मॉनसून गतिविधि : झारखंड में प्री मॉनसून की मजबूत गतिविधि 10 जून के आसपास शुरू हो सकती है. इसके बाद कुछ स्थानों पर समय-समय पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने झारखंड में सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान किया है. राज्य में मॉनसून में एक हजार से लेकर 1100 मिमी तक बारिश होती है.