रेलवे ड्राइवर की मौत, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप
रांची: बंडामुंडा में तैनात रेलवे ड्राइवर 42 वर्षीय असीम आनंद टोप्पो की बुधवार को एचइसी अस्पताल में मौत हो गयी. जांच में उन्हें हाई मलेरिया, टाइफाइड और पीलिया होने की बाते सामने आयी थी. हालांकि, उनके परिजन इसके लिए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि प्लांट अस्पताल में […]
रांची: बंडामुंडा में तैनात रेलवे ड्राइवर 42 वर्षीय असीम आनंद टोप्पो की बुधवार को एचइसी अस्पताल में मौत हो गयी. जांच में उन्हें हाई मलेरिया, टाइफाइड और पीलिया होने की बाते सामने आयी थी. हालांकि, उनके परिजन इसके लिए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों का आरोप है कि प्लांट अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद सीएमअो डाॅ केके कदम ने उनका इलाज शुरू किया. उन्होंने टोप्पो के खून के नमूने जांच के लिए भेजे थे. इधर, परिजन उनकी लगातार खराब हो रही स्थिति को देखते हुए किसी बड़े अस्पताल में ले जाना चाह रहे थे, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि मरीज यहीं ठीक हो जायेगा, कहीं ले जाने की जरूरत नहीं है. जैसे ही जांच रिपोर्ट आयेगी, इलाज शुरू कर दिया जायेगा. रिपोर्ट आने में काफी देर हो गयी. इस वजह से समय से उनका इलाज नहीं शुरू हो सका और उनकी मौत हुई है.
पांच दिन पहले गये थे शादी समारोह में : वे धुर्वा के जज कॉलोनी के समीप रहते थे. पांच दिन पहले वे पत्नी आकांक्षा टोप्पो और मां ए टोप्पो के साथ शादी समारोह में लोहरदगा गये थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. बुधवार को कार से वे रांची लौटे थे. घटना के संबंध चिकित्सक डाॅ कदम से उनका पक्ष जानने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल पाया.