राजभवन के समक्ष धरना पर बैठीं तीन हजार महिला रसोइया
रांची: झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/ अध्यक्ष संघ का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. राज्य के स्कूलों में खाना बनानेवाली लगभग तीन हजार रसोइया व संयोजिका राजभवन के समक्ष धरना पर बैठी हैं. संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि धरना में रांची के सोनाहातू, राहे, रामगढ़ के चितरपुर, पतरातू व खूंटी जिले की […]
रांची: झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया/संयोजिका/ अध्यक्ष संघ का धरना गुरुवार को भी जारी रहा. राज्य के स्कूलों में खाना बनानेवाली लगभग तीन हजार रसोइया व संयोजिका राजभवन के समक्ष धरना पर बैठी हैं. संघ के अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि धरना में रांची के सोनाहातू, राहे, रामगढ़ के चितरपुर, पतरातू व खूंटी जिले की रसोइया तथा संयोजिका भाग ले रही हैं. रसोइयों के आंदोलन से इन जिलों के स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना भी प्रभावित हुई है.
काेषाध्यक्ष अनीता देवी ने बताया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा. संघ की मुख्य मांगों में सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बनाने का काम निजी कंपनी को देने का आदेश रद्द करना, संयोजिका को रसोइया की तरह मानदेय देना, रसोइयों को न्यूनतम मजदूरी 235 रुपया प्रतिदिन देना, बकाया मानदेय का भुगतान जल्द करना, प्रबंधन एवं ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों को भी मानदेय देना, रसोइया व संयोजिका का पांच लाख जीवन बीमा कराना, साल में दो पोशाक व प्रति माह चार नहाने व चार कपड़ा धोने का साबुन देना, प्रत्येक विद्यालय शेड की व्यवस्था करना शामिल है. धरना देनेवालों में गीता देवी, उर्मिला देवी, अनीता देवी समेत अन्य लोग शामिल है.