एनडीए विधायकों की बैठक, जानी द्वितीय वरीयता के वोट की अहमियत

रांची : एनडीए विधायक दल की बैठक गुरुवार को भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी के अावास पर हुई. इसमें झारखंड की दो सीटों के लिए 11 जून को होनेवाले राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनायी गयी. बैठक में विधायकों को द्वितीय वरीयता के वोट की अहमियत बतायी गयी. विधायकों को बताया गया कि चुनाव में एक-एक वोट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 1:07 AM
रांची : एनडीए विधायक दल की बैठक गुरुवार को भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी के अावास पर हुई. इसमें झारखंड की दो सीटों के लिए 11 जून को होनेवाले राज्यसभा चुनाव की रणनीति बनायी गयी. बैठक में विधायकों को द्वितीय वरीयता के वोट की अहमियत बतायी गयी. विधायकों को बताया गया कि चुनाव में एक-एक वोट महत्वपूर्ण है.

अगर झामुमो प्रत्याशी को 28 वोट नहीं मिलते हैं, तो द्वितीय वरीयता के वोट की अहमियत बढ़ जायेगी. बैठक में पहली बार चुनाव जीत कर आये विधायकों को बताया गया कि कैसे वोट करना है, ताकि उनका वोट रद्द न हो.

इससे पहले मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह के साथ बैठक कर राज्यसभा चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया. बैठक के बाद भूपेंद्र यादव ने कहा कि आंकड़े भाजपा के पक्ष में हैं. जिनके पास सिर्फ दो वोट हैं, वे हॉर्स ट्रेडिंग की बात कर रहे हैं. बताया गया कि 10 जून को एनडीए विधायक दल की बैठक शाम सात बजे से मंत्री रणधीर सिंह के आवास पर बुलायी गयी है. 11 जून को मुख्यमंत्री के एचइसी स्थित आवास पर सुबह सभी एनडीए विधायक जुटेंगे. यहां से वे एक साथ विधानसभा जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version