ठेकेदार की हत्या करने अाये तीन शूटर गिरफ्तार

रांची : पुलिस ने ठेकेदार को मारने आये तीन अपराधियों को बरियातू के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के पास से गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे गिरफ्तार किया. तीनों पलामू व गढ़वा के निवासी है़ं उनमें गढ़वा निवासी अशीष तिवारी, सुनीत तिवारी व पलामू निवासी फोटू दुबे शामिल है़ं गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्टल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 1:09 AM

रांची : पुलिस ने ठेकेदार को मारने आये तीन अपराधियों को बरियातू के रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के पास से गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे गिरफ्तार किया. तीनों पलामू व गढ़वा के निवासी है़ं उनमें गढ़वा निवासी अशीष तिवारी, सुनीत तिवारी व पलामू निवासी फोटू दुबे शामिल है़ं


गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्टल, एक कट्टा, छह मैगजीन, 25 गोली व दो बाइक बरामद की गयी है़ तीनों अपराधी रांची के दो मामलों में शामिल रहे है़ं उन्हें गिरफ्तार करनेवाली टीम में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, गोंदा इंस्पेक्टर रमेश कुमार, बीआइटी अोपी प्रभारी आनंद किशोर व बरियातू के प्रभारी थानेदार संजय कुमार, हवलदार फैसल शामिल है़ं .

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरियातू के लोटस अपार्टमेंट निवासी ठेकेदार राजा दुबे की चारों अपराधी हत्या करने वाले थे़ इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली़ पुलिस ने सादे लिबास में उन्हें घेर कर पकड़ लिया़ बताया जाता है कि ठेकेदार को मारने के पीछे पारिवारिक विवाद है़ इन अपराधियों को जिस व्यक्ति ने हत्या की सुपारी दी है, वह पलामू का निवासी है और ठेकेदार का रिश्तेदार है़

गढ़वा- पलामू का कुख्यात रहा है विकास दुबे, जेल से चला रहा है गिरोह
गढ़वा-पलामू में विकास दुबे का वर्चस्व रहा है़ वह वहां कुख्यात माना जाता है. अपराध की दुनिया में विकास की तुती बोलती है. गिरफ्तार हाेने के बाद वह हजारीबाग जेल में बंद है और वहीं से अपना साम्राज्य दोनों जिला में कायम किया हुआ है. उसके गैंग में सोनू दुबे, अमित दुबे, मनोज ठाकुर, अरुण दुबे सहित कई अन्य अपराधी शामिल है़ं.
गैंग के लिए आर्म्स सप्लाई करता है अरुण दुबे
विकास दुबे गैंग के लिए आर्म्स सप्लाई करता है़ वह हजारीबाग जेल में बंद था, वहां उसे कैंसर हो गया. उसे इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है़ वह दिल्ली में रह कर गैंग के लिए आर्म्स सप्लाई करता है़ इन अपराधियों के पास से जो हथियार बरामद किये गये हैं, वे अरुण दुबे ने उन्हें सप्लाई किया था़.
20 मई से रांची में रह रहे थे अपराधी
डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चारों अपराधी 20 मई से रातू रोड में एक किराये के मकान में रह रहे थे़ रांची में उन लोगों ने दो नयी बाइक खरीदी़ पुलिस को पता था कि दो बाइक पर चार अपराधी आनेवाले है़ं उनके आते ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि एक अपराधी चकमा देकर भाग गया.

Next Article

Exit mobile version