झाविमो ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
पिस्कानगड़ी. 11 व 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सरफराज अंसारी, उपाध्यक्ष तसलीम अंसारी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने की अपील की. रैली में संजय साहू, इमरान अंसारी, संदीप उरांव, खुर्शिद, मोकिम, शमसाद, कलीम, आलम, पवन केसरी, गणेश […]
पिस्कानगड़ी. 11 व 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर झाविमो प्रखंड अध्यक्ष सरफराज अंसारी, उपाध्यक्ष तसलीम अंसारी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी.
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से आर्थिक नाकेबंदी को सफल बनाने की अपील की. रैली में संजय साहू, इमरान अंसारी, संदीप उरांव, खुर्शिद, मोकिम, शमसाद, कलीम, आलम, पवन केसरी, गणेश पहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. नामकुम. आर्थिक नाकेबंदी से पूर्व झाविमो कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. जुलूस सदाबहार चौक से रामपुर तक गया. इसमें करीब 25 लोगों ने हिस्सा लिया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी. जुलूस में प्रखंड समिति अध्यक्ष नान्हे कच्छप, शरीफ अंसारी, मुन्ना बड़ाइक, बंधना उरांव, बचन बड़ाइक, डॉ विनोद सिंह आदि शामिल थे.