कांग्रेस में मंथन का दौर, राहुल संभालेंगे नेतृत्व
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है़ अभी हमारा फोकस एआइसीसी को लेकर है़ संगठन को मजबूत करने और नये तरीके से खड़ा करने पर चर्चा हो रही है़ श्री माकन पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कांग्रेस […]
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस में मंथन का दौर चल रहा है़ अभी हमारा फोकस एआइसीसी को लेकर है़ संगठन को मजबूत करने और नये तरीके से खड़ा करने पर चर्चा हो रही है़ श्री माकन पत्रकारों से बात कर रहे थे़ कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है़ राहुल गांधी को पार्टी ने उपाध्यक्ष बनाया था़ उन्हें इसलिए आगे किया गया था कि वे पूरी जवाबदेही निभा रहे थे़ समय की बात है़ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व संभालेंगे़ .
श्री माकन ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर संगठन को नये सिरे से गठित करने में थोड़ा विलंब जरूर हुआ है़ श्री माकन ने साफगोई से कहा कि निर्दलीय मधु कोड़ा की सरकार को समर्थन देना गलत फैसला था़ कोड़ा सरकार को समर्थन देने से अच्छा संदेश नहीं गया़ केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर बनी थी़ लोगों को सपना दिखाया गया था. हर मोरचे पर सरकार फेल रही. महंगाई बढ़ी है़ दाल-रोटी, सब्जी महंगी हुई है़ सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पायी़ भ्रष्टाचार पर भी अंकुश नहीं लगा. सरकार ने बेरोजगारी दूर करने का कोई प्रयास नहीं किया. सरकार दो करोड़ लोगों को नौकरी देने की बात कर रही थी, जबकि 1़ 29 लाख लोगों को ही रोजगार दे सकी.
धन बल को रोकने के लिए एकजुट हुए: पूर्व प्रभारी श्री माकन ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा धनबल के सहारे आना चाहती है़ धनबल को रोकने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने का फैसला लिया़ यह एकजुटता आगे भी रहनी चाहिए़ विधायकों को वारंट निकाल कर वोटिंग से रोकने का प्रयास: पूर्व प्रभारी श्री माकन ने कहा कि कांग्रेस के दो विधायकों को वोटिंग से रोकने के लिए वारंट जारी किया गया़ सत्ता में आने के बाद भाजपा ने एक नयी राजनीतिक परिपाटी शुरू की है़ विधायकों को वोटिंग से रोकने के लिए वारंट जारी किया जा रहा है़ यह गलत परिपाटी है़ इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन आयोग से भी किया जायेगा़