झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीट पर भाजपा का कब्जा, झामुमो को मिली हार

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिल गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्र्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे. मजबूती किलेबंदी के बाद भी विपक्ष को राज्यसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. मुख्य विपक्ष झामुमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:43 AM


रांची : झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिल गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्र्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार राज्यसभा सीट पर जीत दर्ज कराने में कामयाब रहे. मजबूती किलेबंदी के बाद भी विपक्ष को राज्यसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. मुख्य विपक्ष झामुमो ने बसंत सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया था. बसंत सोरेन झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के छोटे बेटे हैं. झामुमो को कांग्रेस व झाविमो का भी समर्थन हासिल था.


टीवी रिपोर्ट के अनुसार, मुख्तार अब्बास नकवी को प्रथम वरीयता के 29 वोट मिले, जबकि भाजपा के दूसरे उम्मीदवार महेश पोद्दार को प्रथम वरीयता के 24 वोट मिले. साथ ही पोद्दार को दूसरी वरीयता के भी तीन वोट हासिल हुए. वहीं, बसंत सोरेन को 26 वोट हासिल हुए. राज्य सरकार के मंत्री सीपी ने मतगणना केंद्र से बाहर निकलने के बाद सबसे पहले यह दावा किया कि उनकी पार्टी दोनों सीटों पर चुनाव जीत गयी है.

क्या कहा नकवी ने?


राज्यसभा चुनाव जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी व महेश पोद्दार मीडिया से रू-ब-रू हुए. नकवी ने खुद को व अपनी पार्टी को वोट देने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष व हमारे सर्वोच्च नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि झारखंड के विकास, स्वाभिमान व लोगों के हितों के लिए पूरी ताकत से काम करूंगा.


दिन भर कैसी रही राजनीतिक गहमागहमी, कैसे हुई किलेबंदी?


दो सीट पर तीन उम्मीदवार होने से रोचक हो गया था मुकाबला

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहा चुनाव तीन उम्मीदवारों के कारण रोचक हो गया है. भाजपा के उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की जीत जहां, तय मानी जा रही है वहीं झामुमो के बसंत सोरेन व भाजपा के महेश पोद्दार के बीच कांटे की टक्कर है. झामुमो को जहां पूरे विपक्ष का समर्थन प्राप्त है, वहीं भाजपा की नजर एनडीए विधायकों के साथ विरोधी दलाें के बागियों पर भी टिकी थी. वहीं, एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में झामुमो विधायक चमरा लिंडा को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर, आर्किड अस्पताल में आज झामुमो कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच झड़प हुई थी. कल रात चमरा लिंडा को भरती कराया गया था.

झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीट पर भाजपा का कब्जा, झामुमो को मिली हार 4

आर्किड अस्पताल में प्रदर्शन करते झामुमो कार्यकर्ता.

उधर, हेमंत सोरेन आज कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को लेकर विधानसभा पहुंचे और वोट करवाया. इससे पहले हेमंत व झाविमो नेता प्रदीप यादव विधानसभा पहुंचे थे. भाजपा उम्मीदवार मुख्तार अब्बास नकवी ने हॉर्स ट्रेडिंग के सवाल पर कहा कि यहां हॉर्स दिख नहीं रहे तो ट्रेडिंग कैसे होगी?

झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीट पर भाजपा का कब्जा, झामुमो को मिली हार 5


विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन व झाविमो नेता प्रदीप यादव विधानसभा परिसर में.

राज्यसभा की दो सीटों के चुनाव के लिए आज मतदानशुरू हो गया है.यह चुनाव केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार के साथ-साथ विपक्ष की भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. दो सीट के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं और भाजपा के पास अपने दूसरे प्रत्याशी को जिताने के लिए पर्याप्त वोट नहीं हैं. इसलिए शुक्रवार सुबह से देर रात तक राजधानी में सियासी हलचल तेज रही. सीएम रघुवर दास की अगुवाई में प्रोजेक्ट भवन में सत्ता पक्ष की बैठक हुई, तो दिल्ली से विपक्ष को एकजुट करने आये वरिष्ठ कांग्रेस नेता और झारखंड के पूर्व प्रभारी अजय माकन ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. माकन ने झामुमो नेता हेमंत सोरेन के साथ सुबोधकांत के आवास पर बैठक कर झामुमो प्रत्याशी को जिताने की रणनीति बनायी. रात में कृषि मंत्री रंधीर सिंह के आवास पर सत्ता पक्ष की डिनर डिप्लोमेसी में सीएम के अलावा विधायक भानु प्रताप शाही और गीता कोड़ा शामिल हुईं. दूसरी ओर, हेमंत के आवास पर विपक्ष की डिनर डिप्लोमेसी में कांग्रेस, झामुमो समेत विपक्ष के अन्य विधायक शामिल हुए. इस तरह देर रात तक सत्ताधारी और विपक्षी दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने की रणनीति बनाते रहे.
झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीट पर भाजपा का कब्जा, झामुमो को मिली हार 6
विधानसभा परिसर में लगा गाड़ियां का काफिला.
सीएम रघुवर दास के साथ प्रोजेक्ट भवन में बनी रणनीति
शुक्रवार को एनडीए खेमे में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ था. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन में सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई. बैठक में आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल थे. विधायकों को वोट के तकनीकी पहलु से लेकर पूरी रणनीति पर चर्चा हुई़ पार्टी प्रत्याशी मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार भी मौजूद थे. बैठक में तय हुआ कि एनडीए के सभी विधायक एचइसी स्थित मुख्यमंत्री के पुराने अावास पर जुटेंगे. वहां से सभी विधायक वोट डालने विधानसभा जायेंगे़.

देर शाम को एनडीए के विधायक मंत्री रणधीर सिंह के आवास पर भोजन के लिए जुटे. यहां मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित एनडीए के सभी विधायक पहुंचे. रणधीर सिंह के आवास पर गीता कोड़ा और भानु प्रताप शाही भी पहुंचे थे. रणधीर सिंह के अावास पर केवल भोज-भात हुआ. यहां राज्यसभा चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई़ प्रोजेक्ट भवन में ही सीएम ने विधायकों से इस बाबत चर्चा कर ली थी.
दिल्ली से पहुंचे माकन, पार्टी विधायकों के साथ की बैठक
रांची : राज्यसभा चुनाव में झारखंड की कमान पूर्व प्रभारी अजय माकन ने संभाल ली. केंद्रीय नेतृत्व ने अपने तेज-तर्रार नेता और प्रभारी के रूप में झारखंड में काम कर चुके अजय माकन को रांची भेजा है. माकन ने शुक्रवार की देर शाम होटल बीएनआर में पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. प्रदेश अध्यक्ष व विधायक सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मनोज यादव, बादल पत्रलेख, डॉ इरफान अंसारी उनसे मिलने पहुंचे थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, राजेंद्र सिंह और केएन त्रिपाठी भी बैठक में शामिल हुए. राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी. सूचना के मुताबिक विधायकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि इधर-उधर ना करें. यूपीए के पक्ष में एकजुटतादिखायें. सत्ता पक्ष की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में कहा गया कि हर हाल में विधायक समय पर वोट करने पहुंचे. कोई विधायक अनुपस्थित न हो. सुखदेव भगत से जाना राजनीतिक हालात, पूर्व प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत से बंद कमरे में बात की.

Next Article

Exit mobile version