बाजार समिति सचिव एक लाख घूस लेते गिरफ्तार

रांची/गढ़वा: राकेश कुमार बाजार समिति परिसर में किसान शेड आवंटित करने के नाम पर सब्जी व्यवसायियों से 1.5-1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. व्यवसायी दिनेश कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम राकेश कुमार को मेदिनीनगर ले गयी. जानकारी के अनुसार, सूचना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2016 7:47 AM
रांची/गढ़वा: राकेश कुमार बाजार समिति परिसर में किसान शेड आवंटित करने के नाम पर सब्जी व्यवसायियों से 1.5-1.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे. व्यवसायी दिनेश कुमार गुप्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम राकेश कुमार को मेदिनीनगर ले गयी.

जानकारी के अनुसार, सूचना के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने राकेश कुमार को रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनायी. शिकायतकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता ने सचिव से एक लाख रुपये में शेड आवंटन का मामला तय किया. शुक्रवार को तय समय के अनुसार सचिव के बाजार समिति स्थित आवास पर दिनेश ने उन्हें एक लाख रुपये दिये.

रुपये लेने के बाद राकेश कुमार ने इसे अालमारी में रख दिया. इसी बीच डीएसपी परनवास तिर्की के नेतृत्व में एसीबी की टीम उनके घर पहुंची. आलमारी से पैसे जब्त कर लिये और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. राकेश कुमार सिंह के रांची के हरमू स्थित घर की तलाशी में एसीबी की टीम को कुछ नहीं मिला. सभी संपत्ति उनके पिता के रिटायरमेंट में मिली राशि से खरीदी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version