10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स निदेशक को हर्ट अटैक, स्टेंट लगा

रिम्स में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गयी रांची : रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे माॅर्निंग वाॅक करते समय हर्ट अटैक आया़ उन्हें रिम्स की इमरजेंसी में भरती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विंग में शिफ्ट किया गया़ यहां सुबह साढ़े आठ बजे उनकी एंजियोग्राफी […]

रिम्स में एंजियोग्राफी व एंजियोप्लास्टी की गयी
रांची : रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल को शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे माॅर्निंग वाॅक करते समय हर्ट अटैक आया़ उन्हें रिम्स की इमरजेंसी में भरती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विंग में शिफ्ट किया गया़ यहां सुबह साढ़े आठ बजे उनकी एंजियोग्राफी (स्टेंट लगा) की गयी. एंजियोग्राफी में मेन आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया. इसके बाद सुबह नौ बजे एंजियोप्लास्टी की गयी. डॉ शेरवाल को कार्डियोलॉजी आइसीयू की बेड संख्या एक में डॉ हेमंत नारायण राय की देख-रेख में रखा गया है.
अभी उनकी स्थिति ठीक है. एंजियोग्राफी के समय रिम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हेमंत नारायण, डॉ प्रकाश कुमार व मेडिका के डाॅ दीपक गुप्ता भी मौजूद थे.
रिम्स के चिकित्सकों में दिखी मुस्तैदी : निदेशक को हर्ट अटैक आने की जानकारी जैसे ही चिकित्सकों को हुई, मेडिसिन व कार्डियोलॉजी विभाग के चिकित्सक इमरजेंसी पहुंचे. तत्काल निदेशक का इसीजी किया गया़ इसके बाद चिकित्सकों ने मंथन किया. निर्णय हुआ कि डॉ शेरवाल को कार्डियोलॉजी विभाग में शिफ्ट किया जाये, क्योंकि उनका ब्लड प्रेशर व पल्स नीचे जा रहा था. गिरने से उनके सिर में भी चोट लगी़
मिलने पर लगा दी गयी पाबंदी : एंजियोप्लास्टी के बाद आइसीयू में डॉ शेरवाल से मिलने वालों का तांता लग गया. रिम्स के चिकित्सक एक-एक कर उनसे मिलने आ रहे थे. इसलिए चिकित्सकों ने अनावश्यक लोगों के मिलने पर रोक लगाने का निर्णय लिया.
मेडिका के डॉ दीपक ने की एंजियोप्लास्टी : मेडिका अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक गुप्ता ने रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल की एंजियोप्लास्टी की़ यह जानकारी खुद डॉ दीपक गुप्ता ने दी़ उन्होंने कहा कि रिम्स की ओर से मुझे फोन कर बुलाया गया था.
पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर ने रिम्स में भरती कराया
रिम्स में माइक्रोबायोलॉजी के चिकित्सक डॉ मनोज ने बताया कि रोज की तरह मैं और निदेशक मोरहाबादी मैदान में घूमने गये थे. डॉ शेरवाल की पत्नी भी साथ थी. घूमते समय मैं आगे निकल गया. कुछ देर बाद मैंने देखा कि निदेशक की पत्नी मेरी तरफ दौड़ी आ रही हैं.
उन्होंने बताया कि डॉ शेरवाल की तबीयत खराब हो गयी है़ मैं उन्हें स्कूटी पर बैठा कर आयी हूं. उन्हें जल्द रिम्स ले चलो. मैं कार लेने गया. इसी बीच डॉ शेरवाल स्कूटी से गिर गये थे़ उन्हें लोगों ने जमीन पर लिटा दिया था. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर ने निदेशक को इस हाल में देखा, तो वे उन्हें रिम्स लेकर आ गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें