गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ राजद 21 जून को देगा धरना
रांची. सरकार की ओर से गैरमजरूआ जमीन को खाली कराने के आदेश के खिलाफ प्रदेश राजद की ओर से 21 जून को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसमें पार्टी के राज्यभर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. यह निर्णय रविवार को विधानसभा सभागार में आयोजित प्रदेश राजद कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया. बैठक में 30 […]
रांची. सरकार की ओर से गैरमजरूआ जमीन को खाली कराने के आदेश के खिलाफ प्रदेश राजद की ओर से 21 जून को राजभवन के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसमें पार्टी के राज्यभर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. यह निर्णय रविवार को विधानसभा सभागार में आयोजित प्रदेश राजद कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया.
बैठक में 30 जून तक प्रखंड से लेकर जिला तक कमेटी गठित करने, नवंबर माह में पलामू में दलित-पिछड़ा सम्मेलन आयोजित करने, धनबाद में असंगठित मजदूरों का सम्मेलन करने और रांची में अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इन सम्मेलनों के बाद राजधानी रांची में महारैला का आयोजन किया जायेगा. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता हिस्सा लेंगे. बैठक में जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव, रामचंद्र सिंह चेरा, संजय सिंह यादव, मनोज कुमार, अर्जुन यादव, शाहिद सिद्दिकी, हरदेव साहू, प्रणव कुमार बबलू, पूनम झा मौजूद थे.
भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या : श्री राणा ने कहा कि झारखंड में राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या की है. भाजपा की इस कार्रवाई से विपक्षी दलों में आक्रोश है.