सात लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन
रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दायरे में आनेवाले परिवारों की सूची तेल कंपनियों को उपलब्ध हो गयी है. अब इसे लागू करने की तैयारी जोरों पर है. एजेंसियों को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. झारखंड में इस वित्तीय वर्ष में लगभग सात लाख परिवार को योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये जायेंगे. सिर्फ […]
रांची : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दायरे में आनेवाले परिवारों की सूची तेल कंपनियों को उपलब्ध हो गयी है. अब इसे लागू करने की तैयारी जोरों पर है. एजेंसियों को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. झारखंड में इस वित्तीय वर्ष में लगभग सात लाख परिवार को योजना के तहत गैस कनेक्शन दिये जायेंगे. सिर्फ महिला के नाम से ही मुफ्त कनेक्शन मिलेगा.
राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी पैसा : योजना के तहत एक सिलिंडर, रेगुलेटर, गैस कार्ड, एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज व पाइप का पैसा गैस कंपनी देगी. इससे पहले गैस रिफिल और चूल्हा की राशि राज्य सरकार उपलब्ध करायेगी. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. एक से दो दिन में इस पर निर्णय हो जायेगा. यह पैसा सीधे लाभुकों के खाते में भेजा जायेगा.
एक माह में जारी होगा कनेक्शन
योजना के दायरे में वे परिवार आयेंगे, जो सोशियाे इकोनॉमिक कास्ट सेंसस 2011 में शामिल हैं. पहले ऐसे लोगों से केवाइसी फॉर्म भराया जायेगा. एजेंसी यह जांच करेंगी कि पहले से उनके घर में कोई गैस कनेक्शन है या नहीं. पहले से गैस कनेक्शन होने पर कनेक्शन नहीं मिलेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो एक माह में उक्त योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया जायेगा. उन्हीं परिवारों को कनेक्शन दिया जायेगा, जिनके सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होगा़
महिलाओं के नाम से मिलेंगे कनेक्शन
आवश्यक जांच प्रक्रिया के बाद महिलाओं के नाम से गैस कनेक्शन दिये जायेंगे. इसके लिए प्रक्रिया चालू हो गयी है. एजेंसियों को फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है.
राकेश सरोज, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन