वहीं, दूसरी ओर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या दो और तीन पर कुछ यात्री पहले से आकर रुके हुए थे. उन्हें स्टेशन से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल रहा था. ऐसे में एक युवक से नहीं रहा गया, वह सीधे पटरी पार कर प्लेटफॉर्म संख्या एक की ओर आने लगा. वहां तैनात पुलिसकर्मी भी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहा था. उसने युवक को पकड़ लिया और डंडे से उसकी पिटाई कर दी.
BREAKING NEWS
…तो कूद कर पार किया लाइन, पड़ी लाठी
रांची. रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी में कई प्रतियोगिता परीक्षा होने के कारण पूरे राज्य के परीक्षार्थी यहां जुटे थे. स्टेशन के फुटओवरब्रिज पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. ऐसी स्थिति देख कर कई यात्री स्टेशन के बाहर ही भीड़ कम होने का इंतजार कर […]
रांची. रांची रेलवे स्टेशन पर रविवार को यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. राजधानी में कई प्रतियोगिता परीक्षा होने के कारण पूरे राज्य के परीक्षार्थी यहां जुटे थे. स्टेशन के फुटओवरब्रिज पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. ऐसी स्थिति देख कर कई यात्री स्टेशन के बाहर ही भीड़ कम होने का इंतजार कर थेे, तो कई स्टेशन के अंदर जाने की हिम्मत जुटा रहे थे.
ट्रैक पार करना है जुर्म
रेलवे एक्ट की धारा-147 के अनुसार रेलवे लाइन पार करना जुर्म है. ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा उसे छह माह तक की सजा भी हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement