चमरा मामले में सच जानेगा झामुमो, बनेगी जांच कमेटी

रांची: झामुमो विधायक चमरा लिंडा के ऑर्किड अस्पताल में भरती होने और फिर पुलिस के वारंट सामने आने के पूरे मामले की जांच झामुमो करेगा. इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जायेगा. चमरा लिंडा के मामले में किस कारण ऐसी परिस्थिति पैदा हुई, सच पता लगाया जायेगा़ राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 12:43 AM
रांची: झामुमो विधायक चमरा लिंडा के ऑर्किड अस्पताल में भरती होने और फिर पुलिस के वारंट सामने आने के पूरे मामले की जांच झामुमो करेगा. इसके लिए जांच कमेटी का गठन किया जायेगा. चमरा लिंडा के मामले में किस कारण ऐसी परिस्थिति पैदा हुई, सच पता लगाया जायेगा़ राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी के अंदर समीक्षा का दौर चल रहा है़ .

पार्टी नेता राज्यसभा चुनाव में मिली शिकस्त की पड़ताल कर रहे है़ं पार्टी महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने बताया कि हम सारी परिस्थितियों की समीक्षा कर रहे है़ं राज्यसभा चुनाव को लेकर दस्तावेज जुटाये जा रहे है़ं पार्टी कानूनविदों से सलाह ले रही है़ पार्टी का मानना है कि इस मामले मेें हॉर्स ट्रेडिंग हुई है़ इसकी जांच के लिए हाइकोर्ट भी जाने की तैयारी की जा रही है़.

अच्छा हुआ अवसरवादी की पहचान हो गयी
झामुमो नेता श्री भट्टाचार्य ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के माध्यम से एक मजबूत विपक्षी एकता तैयार हो रही थी़ चुनाव को झामुमो ने विपक्षी एकता के रूप में देखा था, पर अवसरवादी राजनीति सामने आ गयी़ अच्छा हुआ कि पहले ही पता चल गया कि कौन एकता के खिलाफ है़ं अब हम आगे संभल कर चलेंगे़

Next Article

Exit mobile version