व्यवसायी के घर लाखों की चोरी

रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी इडब्ल्यूएस क्वार्टर नंबर-103 में किरायेदार व्यवसायी सनतन कुमार व्यास के घर चोरी हो गयी. चोर नगदी, गहने, कैमरा, लैपटॉप सहित लाखों के सामान ले गये. इस संबंध में व्यवसायी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्पर्ट व फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटी की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 12:47 AM
रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी इडब्ल्यूएस क्वार्टर नंबर-103 में किरायेदार व्यवसायी सनतन कुमार व्यास के घर चोरी हो गयी. चोर नगदी, गहने, कैमरा, लैपटॉप सहित लाखों के सामान ले गये. इस संबंध में व्यवसायी ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ सूचना मिलते ही अरगोड़ा पुलिस, फिंगर प्रिंट एक्पर्ट व फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटी की टीम जांच के लिए पहुंची़ व्यवसायी आर्मी ऑफिसर उपेंद्र कुमार के मकान में किरायेदार है़ं व्यवसायी ग्राउंड फ्लोर में रहते है़ं .

अरगोड़ा थाना क्षेत्र में दो दिनों में यह तीसरी चोरी की घटना है़ रविवार को इडब्ल्यूएस क्वार्टर नंबर-199 से 19 हजार नगदी सहित 30 हजार के सामान व जनता फ्लैट में भी चोरी हुई थी़.


सेनेटरी का व्यवसाय करनेवाले सनतन कुमार व्यास ने प्राथमिकी में लिखा है कि वे 11 जून को परिवार के साथ हजारीबाग गये थे़ सोमवार को सुबह लौटे, तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली़ घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर अपराधी अंदर घुसे और अलमारी तोड़ कर 25 हजार रुपये नगद, कैमरा, लैपटॉप व गहने ले गये़ सभी सामनों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है़
दो माेबाइल की चोरी
हरमू के जनता फ्लैट निवासी चंदन कुमार के घर से दिन-दहाड़े दो मोबाइल की चोरी हो गयी़ इस संबंध में उनकी पत्नी अल्पना कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़ वहां के निवासियों का कहना है कि कुछ दिन पहले वहीं पर एक नव निर्मित मकान से मोटर, तार सहित कई सामान चोरी कर ली गयी थी़ बताया जाता है कि कबूतर मारने के लिए कुछ युवक उस नवनिर्मित मकान के मचान जो बांस का बना हुआ है, उसके सहारे तीन तल्ले पर चढ़ते है़ं उस तीन तल्ले से घरों की रैकी कर लेते हैं और चोरी करते है़ं अरगोड़ा पुलिस काे कई बार इसकी सूचना दी गयी है, लेकिन पुलिस ध्यान नहीं दे रही है, जिस कारण चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है़

Next Article

Exit mobile version