रांची : कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के परिणाम पर सवाल उठाया है़ कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रदीप तुलस्यान ने कहा है कि झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को विपक्ष के 28 विधायकों ने वोट किया़ पर श्री सोरेन को 26 मत ही मिले़ दो विधायकों की क्राॅस वोटिंग की बात सामने आ रही है़ कोई विधायक क्रॉस वोटिंग करने की बात स्वीकार नहीं रहा़.
उन्हाेंने कहा पार्टियों के एजेंट भी किसी के बारे में कुछ नहीं कर रहे है़ं सभी विधायकों का कहना है कि उन्होंने वोट डाले हैं, तो फिर 26 वोट कैसे आये, यह शंका का विषय है़ इसकी जांच होनी चाहिए़ श्री तुलस्यान मंगलवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सत्ताबल और धनबल के सहारे लोकतंत्र का गला घोंटा गया है़ भाजपा चुनाव जीत गयी, लेकिन लोकतंत्र हार गया है़ भाजपा ने राजनीति में गलत परंपरा की शुरुआत की है़ विधायकों की खरीद-फरोख्त हुई है़ चुनाव को प्रभावित करने के लिए सत्ता का दुरुपयोग हुआ है़ पुलिस-प्रशासन के सहारे विधायकों को डराया गया है़
कांग्रेस नेता ने कहा कि जो पुलिस विधि-व्यवस्था का काम देखने के लिए है, उससे सरकार ने गलत काम करवाया है़ कांग्रेस नेताओं ने बताया कि पांकी विधायक बिट्टू सिंह और निर्मला देवी को लेकर रिपोर्ट भेज दी गयी है़ केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी़ मौके पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर, राजीव रंजन प्रसाद और लाल किशोर नाथ शाहदेव मौजूद थे़