एसीबी के एडीजी ने पकड़ी गड़बड़ी, बिजली चोरी कर खाना बना रहे थे पुलिसकर्मी
रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कमरे में रहनेवाले कुछ पुलिसकर्मी बिजली चोरी कर हीटर पर खाना बनाते हैं. जब इस बात की जानकारी एसीबी के चीफ एडीजी पीआरके नायडू को मिली, तब उन्होंने पुलिस कर्मियों का कमरा देखा. एडीजी ने पाया कि करीब आठ पुलिसकर्मी अवैध तरीके से बिजली […]
रांची: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कमरे में रहनेवाले कुछ पुलिसकर्मी बिजली चोरी कर हीटर पर खाना बनाते हैं. जब इस बात की जानकारी एसीबी के चीफ एडीजी पीआरके नायडू को मिली, तब उन्होंने पुलिस कर्मियों का कमरा देखा. एडीजी ने पाया कि करीब आठ पुलिसकर्मी अवैध तरीके से बिजली का कनेक्शन लेकर हीटर पर खाना बनाते हैं. तब एडीजी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आप पुलिसकर्मी हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप कुछ भी कर सकते हैं.
सरकार आपको रुपये देती है, खाना बनाने के लिए गैस कनेक्शन ले लीजिए. अगर आपको गैस कनेक्शन मिलने में परेशानी हो रही है, तब मैं आपसे वादा करता हूं कि गैस कनेक्शन दिलवाने में आपकी मदद करूंगा. सिर्फ इसके लिए आपको कुछ रुपये खर्च करने होंगे. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने एडीजी को गैस कनेक्शन लेकर खाना बनाने का वचन दिया.
ऑफिस व गाड़ियां दूसरी जगह ले जाने का निर्देश
एसीबी के अधिकारियों के अनुसार एसीबी कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर में फायर ब्रिगेड का ऑफिस और ऑफिस के बाहर जो गाड़ियां खड़ी रहती हैं, उन्हें भी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय एडीजी ने लिया है. इसके लिए एडीजी ने विभाग के अधिकारियाें से बात की है. एडीजी का मानना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़िया कंट्रोल रूम में होनी चाहिए, ताकि आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटना स्थल तक जल्द से जल्द पहुंच सके.