19 तक मॉनसून के झारखंड में प्रवेश करने के संकेत, 17 जून से हो सकती है प्री मॉनसून बारिश
रांची : राज्य के कई जिलों में 17 जून से प्री मॉनसून बारिश हो सकती है. एक-दो दिनों की बारिश के बाद 19 जून तक मॉनसून के झारखंड में प्रवेश कर जाने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, उत्तर-पश्चिमी […]
रांची : राज्य के कई जिलों में 17 जून से प्री मॉनसून बारिश हो सकती है. एक-दो दिनों की बारिश के बाद 19 जून तक मॉनसून के झारखंड में प्रवेश कर जाने के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्से, उत्तर-पश्चिमी बंगाल, उत्तर-पूर्वी राज्यों के कुछ भाग, उप हिमालय के कुछ भाग व पश्चिम बंगाल और सिक्किम के शेष भाग तक प्रवेश कर चुका है.
दक्षिण-पश्चिम माॅनसून के 18 से 19 जून तक बंगाल की खाड़ी, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, ओड़िशा और बिहार होते हुए झारखंड के कुछ हिस्सों में पहुंचने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि झारखंड के कुछ स्थानों पर विशेष कर दक्षिण, उत्तर-पूर्व तथा मध्य भागों (साहेबगंज, गोड्डा, दुमका, देवघर, गिरिडीह) में हल्के से मध्यम दरजे की बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिमी भाग (गढ़वा, पलामू, लातेहार) में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
देवघर-दुमका में सामान्य से अधिक बारिश
राज्य में जून माह की 14 तारीख तक करीब 47 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 18 फीसदी कम है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक देवघर और दुमका में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हुई है. दुमका में अब तक 197 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि, वहां की सामान्य बारिश 14 जून तक 62.5 मिमी है. इसी तरह देवघर में सामान्य से करीब 35 तथा जामताड़ा में सामान्य से 130 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है. इसके अतिरिक्त पूर्वी सिंहभूम को छोड़ राज्य के अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.