2019 तक झारखंड को सरप्लस बिजली मिलेगी : पीयूष गोयल
धनबाद: केंद्रीय बिजली व कोयला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा िक मार्च 2019 तक झारखंड को सरप्लस बिजली िमलेगी. हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचायेंगे. सस्ती दर पर 24 घंटे बिजली देंगे. पीयूष गोयल मंगलवार को धनबाद के नेहरू कॉम्प्लेक्स में मोदी सरकार की उपलब्धि बताने के लिए आयोजित विकास पर्व सभा को […]
धनबाद: केंद्रीय बिजली व कोयला राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा िक मार्च 2019 तक झारखंड को सरप्लस बिजली िमलेगी. हर घर में बिजली कनेक्शन पहुंचायेंगे. सस्ती दर पर 24 घंटे बिजली देंगे. पीयूष गोयल मंगलवार को धनबाद के नेहरू कॉम्प्लेक्स में मोदी सरकार की उपलब्धि बताने के लिए आयोजित विकास पर्व सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट झारखंड के पतरातू में बन रहा है. एनटीपीसी व झारखंड सरकार मिल कर यहां 8000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करेगी. इसमें 7000 मेगावाट बिजली झारखंड को मिलेगी. जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकती, वहां सोलर सिस्टम से बिजली पहुंचायेंगे. सरकार एक भी गांव को बिजली से वंचित नहीं रहने देगी. लेकिन, इसके लिए जनता भी बिजली व कोयला चोरी रोकने में मदद करे.
खदान का पानी बरबाद नहीं होगा : कोयला मंत्री ने कहा कि बीसीसीएल की खदानों से गंदा पानी सीधे तालाब व नदी में नहीं बहाया जायेगा. इसे शुद्ध कर खेतों व आम लोगों के उपयोग लायक बना दिया जायेगा. दो वर्ष के भीतर धनबाद में जलसंकट समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि धनबाद में बीसीसीएल की ओर से एक वर्ष के अंदर पहला इको टूरिज्म पार्क बनाया जायेगा.
आज तक किसी सरकार ने हिसाब नहीं दिया : कठेरिया
केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा कि पहली बार देश में किसी सरकार द्वारा अपने काम का हिसाब दिया जा रहा है. दो सौ स्थानों पर मंत्रियों द्वारा सभा कर काम का हिसाब दिया जा रहा है. पूरी दुनिया में भारत एक बड़ी ताकत के रूप में उभरा है. अब अमेरिका से ले कर चीन तक भारत से अदब से पेश आ रहे हैं. आतंकवादी गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी है. सभा को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सुरेश पुजारी, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, विधायक राज सिन्हा, फूलचंद मंडल, संजीव सिंह, ढुल्लू महतो, विरंची नारायण सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.